सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा डालना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट मिले. लगभगहर यूजर की यही ख्वाहिश रहती है. और इस ख्वाहिश के चलते ही कई यूजर जान का जोखिमउठाने से भी नहीं चूकते. टीनेजर ज्यादा चर्चा पाने के लिए स्टंट करते हुए अपनेवीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसे खतरनाक वीडियो शूट केदौरान लोगों की मौत की अक्सर खबरें आती हैं. अब एक ऐसा ही मामला गुजरात के अहमदाबादमें सामने आया है, यहां 15 साल के एक लड़के को इंस्टाग्राम के लिए वीडियो शूट करतेसमय जान से हाथ धोना पड़ा. देखें वीडियो.