The Lallantop
Advertisement

यूपी पुलिस ने लाइनमैन का चालान काटा, बिजली विभाग ने थाने के 12 अवैध कनेक्शन काट दिए

बिजली काटी, वीडियो बनाया फिर अधिकारियों को भेज दिया

Advertisement
Img The Lallantop
पुलिस थाना कुंवरगांव (फोटो: ट्विटर)
30 मार्च 2022 (Updated: 29 मार्च 2022, 03:20 IST)
Updated: 29 मार्च 2022 03:20 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) से एक अजीब मामला सामने है. यहां यूपी पुलिस (UP Police) ने यूपी पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) के लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया. जब इस बात का पता लाइनमैन के साथियों को पता चला तो उन्होंने थाने की बिजली काट दी. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस थाने का सिर्फ एक वैध कनेक्शन छोड़कर यहां करीब 12 अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए. मामला क्या है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सोमवार 28 मार्च की है. कुंवरगांव बिजली उपकेंद्र का लाइनमैन अजय गांव कैली में बिजली की लाइन जोड़ने गया था. लाइन जोड़कर अजय अपनी बाइक से दोपहर के वक्त वापस आ रहा था. अजय के पास हेलमेट नहीं था. कैली गांव के मोड़ पर कुंवरगांव थाने के दरोगा रामनरेश गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. बिना हेलमेट के बाइक चलाने के कारण उन्होंने अजय को रोक लिया. अजय ने दरोगा को बताया कि वह पावर कॉरपोरेशन का लाइनमैन है और कुंवरगांव बिजली उपकेंद्र (Power substaion)पर उसकी तैनाती है. वह लाइन जोड़कर लौट रहा है. लेकिन दरोगा ने उसकी बात नहीं सुनी और बिना हेलमेट के बाइक चलाने के कारण उसका ऑनलाइन चालान काट दिया. बिजली उपकेंद्र पहुंचकर अजय ने जेई सतीश चंद्र समेत अपने बाकी साथियों को इस बात के बारे में बताया. चालान काटने से बिजली विभाग के कर्मचारी नाराज हो गए, सभी ने कुंवरगांव थाने के बिजली कनेक्शनों की जांच की और पाया कि थाने में करीब दर्जनभर अवैध कनेक्शन हैं. फिर क्या था बिजली विभाग के कर्मचारी थाने पहुंचे और थाने के सभी अवैध कनेक्शन काट दिए. यही नहीं कर्मचारियों ने लाइन काटने से पहले और लाइन काटते समय की वीडियो भी बनाई और ये सभी वीडियो क्लिप बिजली विभाग के अधिकारियों को भेज दीं. अधिकारियों ने क्या बताया? इस मामले में कुंवरगांव के एसडीओ विपिन मौर्य ने बताया कि दरोगा और लाइनमैन बीच क्या हुआ उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सब स्टेशन के कर्मचारियों ने पुलिस थाने की लाइन और कनेक्शन काटने की वीडियो भेजी हैं. एसडीओ विपिन मौर्य के मुताबिक थाने में सिर्फ एक ही कनेक्शन वैध था जिसे नहीं काटा गया, बाकी सभी अवैध रूप से चल रहे कनेक्शनों को काट दिया गया है. घटना के सामने आने के बाद वे मौके पर नहीं पहुंच पाए क्योंकि वे अभियंताओं की हड़ताल में शामिल हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement