The Lallantop
Advertisement

श्रेयस अय्यर को ICC से मिला बेहतरीन वापसी का बड़ा इनाम

गज़ब फॉर्म में चल रहे हैं अय्यर.

Advertisement
Img The Lallantop
श्रेयस अय्यर (फोटो क्रेडिट : PTI)
14 मार्च 2022 (Updated: 14 मार्च 2022, 13:15 IST)
Updated: 14 मार्च 2022 13:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ICC ने श्रेयस अय्यर को फरवरी महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड दिया है. जबकि न्यूज़ीलैंड की ऑलराउंडर एमेलिया केर को विमिंस कैटेगरी में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड मिला है. बता दें कि श्रेयस अय्यर इस वक्त शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार रन कूट रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की T20I सीरीज में लगभग 174 के स्ट्राइक रेट से 204 रन कूटे. श्रेयस ने तीनों मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर किया और नाबाद रहे. इससे पहले उन्हें वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ तीसरे वनडे में मौका दिया गया था. और 27 साल के इस बल्लेबाज ने 80 रन की शानदार पारी खेली थी.अय्यर को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था. ये उनका कमबैक वनडे मैच भी था. दरअसल श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में घरेलू सीरीज के दौरान  कंधे में चोट लगी थी. जिसके बाद लगभग छह महीने तक उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा. श्रेयस ने IPL 2021 के दूसरे हाफ में वापसी की. लेकिन इन सबके बीच उनसे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छिन गई. इसके बाद जब श्रेयस को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला. तो उन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर उस मौके को भुनाया. इसके बाद से श्रेयस लगातार रन बना रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी श्रेयस का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने इस सीरीज की तीन पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 186 रन ठोके. चोट के बाद श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी पर ICC के हवाले से रसल आर्नोल्ड ने लिखा,
'श्रेयस अय्यर ने पूरे महीने अपनी बल्लेबाजी में गजब की निरंतरता और कंट्रोल दिखाया. उन्होंने पूरी तरह से विपक्षी गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और उनके लिए मुश्किलें पैदा की. लगातार रन बनाते रहे और सही मोमेंट्स पर गेंदबाजों पर अटैक किया. लेकिन मुझे सबसे ज्यादा श्रेयस के संयम ने इम्प्रेस किया, क्योंकि वह लगातार इंडियन बैटिंग लाइनअप अपनी जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं.'
दूसरी ओर महिला क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड की एमेलिया केर ने भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया. उन्होंने एकमात्र T20I मैच में 17 रन बनाने के अलावा दो विकेट झटके. इसके बाद एमेलिया ने पांच मैच की वनडे सीरीज में लगभग 118 के बैटिंग ऐवरेज से 353 रन कूटे. जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल रहे. गेंदबाजी में एमेलिया ने महज 13 के ऐवरेज से सात विकेट अपने नाम किये.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement