The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली की कौन सी लिस्ट में शामिल हुए रुतुराज गायकवाड़?

ताबड़तोड़ शतक बनाकर भी टीम हो गई बाहर.

Advertisement
Img The Lallantop
CSK के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (पीटीआई)
14 दिसंबर 2021 (Updated: 14 दिसंबर 2021, 17:52 IST)
Updated: 14 दिसंबर 2021 17:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2021 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टार रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला धड़ाधड़ चल रहा है. साल 2021 की विजय हज़ारे ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ ने अपना चौथा शतक जड़ रिकॉर्ड बना दिया. इस शतक के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय वनडे कप्तान विराट कोहली के विजय हज़ारे में बनाए चार शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार 14 दिसंबर को चंडीगढ़ टीम के खिलाफ़ 168 रनों की पारी खेली. जिसके बाद उनके नाम इस सीजन में चार शतक हो गए हैं. विजय हज़ारे ट्रॉफी में ये रिकॉर्ड पहली बार साल 2009 में बना था. विराट कोहली ने साल 2009-10 की विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा चार शतक लगाए थे. कोहली के इस रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी अभी तक तोड़ नहीं पाया है. हालांकि ऋतुराज से पहले दो खिलाड़ी और ऐसे हैं जो विराट के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. पिछले साल हुई विजय हज़ारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल और मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने चार-चार शतक लगाए थे. इस साल चार शतक जड़ने के बाद ऋतुराज भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. बता दें कि ऋतुराज के ये पांच शतक महज़ पांच मैचों में आए हैं. ऋतुराज ने इस सीजन 168, 21, 124, 154 नाबाद और 136 रन की पारियां खेली हैं. ऋतुराज इस सीजन 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. हालांकि महाराष्ट्र के कप्तान के इस तगड़े प्रदर्शन के बावजूद भी उनकी टीम नॉक आउट मुक़ाबलों में एंट्री नहीं कर पाई. महाराष्ट्र वाले ग्रुप से केरल और मध्य प्रदेश की टीमों ने नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर लिया है. मैच की बात करें तो चंडीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 309 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के कप्तान मनन वोहरा ने सबसे ज्यादा 141 रन बनाए. जवाब देने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने ये स्कोर सात गेंद और पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. गायकवाड़ के अलावा अज़ीम क़ाज़ी ने 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement