The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया कैसे आएगी भारत में ICC ट्रॉफी!

तो ये है रोहित का प्लान!

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान शर्मा (पीटीआई)
10 दिसंबर 2021 (Updated: 9 दिसंबर 2021, 01:23 IST)
Updated: 9 दिसंबर 2021 01:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय वनडे टीम के कप्तान बनते ही रोहित शर्मा ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है. उन्होंने बता दिया है कि उनके आगे के प्लान क्या होंगे और कैसे वो भारतीय टीम को ICC ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार करेंगे. रोहित का कहना है कि टीम को सबसे पहले बुरे वक़्त के लिए तैयार करना बेहद जरुरी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ICC ट्रॉफी जीतने से कहां चूक गई. #कहां चूंके कोहली? विराट की कप्तानी में भारतीय टीम को ICC टूर्नामेंट्स में दो बार पकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी. पहली बार 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में और दूसरी बार 2021 T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में. इसके अलावा 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोहित के मुताबिक भारतीय टीम ने तीनों मैच खराब शुरुआत के कारण हारे. रोहित कहना है कि खिलाडियों को ऐसे हालातों के लिए तैयार रहना होगा. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिआ मजूमदार से बात करते हुए रोहित ने इन्ही तीन मैचों का जिक्र करते हुए कहा,
'हमने चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 विश्व कप और यहां तक ​​कि यह टी20 विश्व कप भी गंवा दिया. वह खेल का शुरूआती हिस्सा ही था, जहां हमने ये तीनों मैच गवाए और मैं इस चीज का पूरा ध्यान रखूंगा. मेरी कोशिश रहेगी कि हमारी टीम ऐसे बुरे वक़्त के लिए तैयार रहे. हमें उस समय के लिए तैयार रहना है, जब हमारी टीम 10 रन पर तीन विकेट गंवा दे. मैं इसी प्लान के साथ आगे बढूंगा और टीम के सभी खिलाड़ियों को भी यही मैसेज दूंगा.'
#क्या है रोहित का प्लान? रोहित शर्मा चाहते हैं कि जब भी टीम इस तरह के दबाव में हो तो खिलाड़ियों को निडर होकर खेलने की जरूरत है. डिफेंसिव मोड में जाने के बजाय टीम काउंटर अटैक करे. खिलाड़ियों की मानसिकता भी इसी हिसाब से होनी चाहिए. साथ ही वे फैंस से भी यही उम्मीद करते हैं कि वे भी टीम की इस रणनीति को समझें. रोहित ने कहा,
'हमें देखना होगा कि हम ऐसे हालातों के लिए कैसे प्लान कर सकते हैं. हम पहली गेंद से ही पलटवार शुरू कर सकते हैं, चाहे जो भी बल्लेबाज़ी करने जाए. और मैं नहीं चाहता कि फैंस भी ये सोचें कि टीम 10 रन पर दो विकेट गवा चुकी है फिर भी ये बल्लेबाज़ ऐसा क्यों खेल रहा है. उन्हें समझना होगा कि ये टीम का प्लान है. मैं चाहता हूं बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ मैदान पर खुलकर खेलें. जैसा वो खेलना चाहते हैं. कुछ ना कुछ बदलना होगा. बदलाव की सख्त जरुरत है.'
रोहित पहले भले ही वनडे और T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हों, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब शुरू होगी. क्योंकि अब वे परमानेंट रूप से भारत के वाइट बॉल कैप्टन बन गए हैं. रोहित के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी अपनी कप्तानी में भारत को एक ICC ट्रॉफी दिलाना. क्योंकि एक यही चीज है, जो विराट की कप्तानी में मिसिंग थी, बाकी तो सब चंगा सी. देखने लायक बात होगी कि रोहित शर्मा, BCCI द्वारा सौंपी गई इस ज़िम्मेदारी पर खरे उतर पाते हैं या नहीं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement