The Lallantop
Advertisement

IPL के किस नियम को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं रोहित शर्मा?

रोहित ने बताया कैसे लेंगे अपनी टीम से बेस्ट.

Advertisement
Img The Lallantop
इस सीजन भी बढ़िया करेंगे (फोटो - पीटीआई)
24 मार्च 2022 (Updated: 24 मार्च 2022, 05:58 IST)
Updated: 24 मार्च 2022 05:58 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुंबई इंडियंस. IPL की सबसे सफल टीम. इस टीम ने सबसे ज्यादा, पांच बार ये टूर्नामेंट जीता है. और इसके पीछे जो एक कारण समझ आता है, वो ये है कि मौका मिलने पर लगभग हर प्लेयर ने परफॉर्म किया है. साथ ही टीम हमेशा से युवा खिलाड़ियों को मौका देती आई है. और अब IPL 2022 में नई स्क्वॉड के साथ भी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ये सिलसिला जारी रखने वाले हैं. IPL शुरू होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने टीम से मैच विनर्स खिलाड़ियों को रिलीज करने पर बात की. उन्होंने माना कि पहले भी फ्रैंचाइज ने कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया है. और उन्होंने टीम के लिए अच्छा किया है. और इससे ना सिर्फ IPL की, बल्कि भारतीय टीम की भी मदद हुई है. इस बार की अपने स्क्वॉड पर बात करते हुए रोहित ने कहा,
‘हम उनको तैयार करना चाहते हैं ताकि वो मैदान पर खुद को एक्सप्रेस कर सकें. दुर्भाग्य से IPL के नियम ऐसे हैं कि हम चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकते थे. लेकिन अब हमें नई टीम मिली है. हम उनका समर्थन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वो अपना बेस्ट दें.’
# MI Retention मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने अपने कई मैच विनर्स को जाने दिया था.  फ्रैंचाइज ने रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (आठ करोड़), कायरन पोलार्ड (छह करोड़) को ही रिटेन किया था. इसके बाद टीम ने मेगा ऑक्शन से कई सारे प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा. ऑक्शन में टीम ने अपने पूर्व प्लेयर्स, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट को भी दोबारा साइन करने की कोशिश की थी. लेकिन वो नाकाम रहे. हालांकि ये खेल ईशान किशन के साथ नहीं हुआ. टीम ने ईशान के लिए 15.25 करोड़ खर्च करने में कोई झिझक नहीं दिखाई. लंबी बोलियों के बाद अंततः वह दोबारा MI प्लेयर बन गए. #IPL 2022 में MI Squad इस सीजन में मुबंई की स्क्वॉड कुछ ऐसी है. बल्लेबाज रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धी, अनमोलप्रीत सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस विकेटकीपर आर्यन जुयाल, ईशान किशन ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंडुलकर, संजय यादव, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद अरशद खान, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, टाइमल मिल्स, रिली मेरिडथ, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन बताते चलें कि IPL 2022 शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ इस T20 कार्निवाल का आगाज़ हो जाएगा. इसके बाद 27 मार्च को मुंबई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement