The Lallantop
Advertisement

जब कोहली ने हाथ में लगे नौ टांकों के साथ पंजाब के बोलर्स को रुला दिया!

फिर कोहली के सामने होगा पंजाब.

Advertisement
Img The Lallantop
कोहली और मयंक अग्रवाल (फोटो क्रेडिट : IPL)
26 मार्च 2022 (Updated: 26 मार्च 2022, 19:52 IST)
Updated: 26 मार्च 2022 19:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से होगा. इस मैच का आयोजन 27 मार्च, रविवार के दिन नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया जाएगा. इस मैच के साथ ये दोनों ही टीम्स IPL 2022  के अपने सफर की शुरुआत करेंगी. RCB की कप्तानी फाफ डु प्लेसी कर रहे हैं. वहीं PBKS का जिम्मा मयंक अग्रवाल के कंधों पर है. दोनों पहली बार IPL में कप्तानी करेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा कप्तान जीत के साथ शुरुआत करेगा. #RCB vs PBKS News RCB के पहले मैच में उनके दो बड़े खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. जॉश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल. तेज गेंदबाज हेजलवुड पाकिस्तान दौरे पर हैं. और वह कम से कम तीन मैच मिस करेंगे. जबकि मैक्सवेल की नई-नई शादी हुई है. वह टीम से अब तक नहीं जुड़े हैं. हेजलवुड की जगह जेसन बेहरोनडोर्फ के रूप में बेहतर विकल्प मौजूद है. वहीं मैक्सवेल की जगह लेने के लिए फिन एलन और शरफाइन रदरफोर्ड तैयार बैठे हैं. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स को भी झटका लगा है. टीम के विस्फोटक ओपनर जॉनी बेयरस्टो वेस्ट इंडीज़ में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. जबकि तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. # RCB-PBKS Top Players अब बात दोनों टीम्स के स्टार्स और एक अनकैप्ड प्लेयर की, जिन पर सबकी निगाहें होंगी. पंजाब किंग्स में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे लोगों को धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जिस पर बात करना बेहद ही जरूरी है. नाम शाहरुख खान. कीमत पूरे नौ करोड़. घरेलू सर्किट में शाहरुख ने इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु को इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर जीत दिलाई. आखिरी गेंद पर तमिलनाडु को जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी. और शाहरुख ने छक्का लगाकर मैच जिता दिया था. इसलिए शाहरुख के होते हुए पंजाब को फिनिशर की चिंता नहीं है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली, डु प्लेसी, दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. गेंदबाजी में टीम के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा हैं. लेकिन इन सबके बीच अनुज रावत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं. अनुज रावत टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. RCB के लिए ओपन कर सकते हैं. बहुत तगड़े लेफ्टी बल्लेबाज माने जाते हैं. अनुज को 22 T20 पारियों का अनुभव है. जिनमें उन्होंने दो पचासे की मदद से 501 रन कूटे हैं. वहीं 16 लिस्ट ए पारियों में 44 के ऐवरेज से 573 रन बनाए हैं. जबकि अनुज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो शतक और तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं. अगर अनुज रावत को मौका मिलता है तो वह जरूर अपनी छाप छोड़ सकते हैं. # Head to Head वैसे छाप से याद आया, विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ एक बार ऐसी पारी खेली थी, जिसे फै़न्स आज तक भूले नहीं हैं. जी हां, हमारे इस प्रीव्यू का अगला सेगमेंट यही है. इसमें हम आपको उस दिन की दोनों टीम्स के बीच हुए किसी मैच की एक खास पारी या खास क़िस्सा बताएंगे. और दिशा में आगे बढ़ने से पहले एक बार जान लीजिए कि पंजाब किंग्स और RCB के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पंजाब ने 15 और बैंगलोर ने 13 मुकाबले जीते हैं. पिछले पांच मुकाबलों में पंजाब 3-2 से आगे है. खैर अब बात कोहली की उस धमाकेदार पारी की, जब कोहली ने दाएं हाथ में लगे नौ टांकों के बावजूद शतक ठोक दिया था. #Virat Kohli Century बात IPL2016 की है. कोहली ने इस सीजन हर वो मुकाम हासिल किया, जो अगले कई सालों तक शायद ही कोई खिलाड़ी हासिल कर पाए. IPL 2016 में चार शतक की मदद से कोहली ने 973 रन मारे थे. और इनमें से ही एक शतक आया था पंजाब किंग्स के खिलाफ. पंजाब के खिलाफ मैच से पहले कोहली को दाएं हाथ में 9 टांके लगे थे. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल लग रहा था. लेकिन दर्द के बावजूद कोहली खेलने उतरे. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला था. बारिश से बाधित इस मैच को घटाकर 15 ओवर का कर दिया गया. ओवर्स घटे लेकिन कोहली ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि इतिहास बन गया. 12 चौके और आठ छक्के. महज 50 गेंदों में 113 रन. कोहली ने सिर्फ 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने क्रिस गेल के साथ पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े. जिसमें गेल ने 32 गेंदों में 73 रन ठोके. बैंगलोर ने निर्धारित 15 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 211 रन बोर्ड पर टांग दिए. और जवाब में पंजाब 120 रन ही बना सकी. बैंगलोर ने ये मुकाबला 82 रन से जीता था. तो यहां खत्म हुआ हमारा RCB vs PBKS प्रीव्यू. आपसे फिर मुलाकात होगी अगले प्रीव्यू में. तब तक सुरक्षित रहिए और देखते रहिए दी लल्लनटॉप.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement