The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Zimbabwe creates history as be...

PAK vs ZIM: पाकिस्तान के हारने पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों से ज्यादा ये बंदा खुश है!

इस शख्स से खुश शायद ही कोई हो!

Advertisement
Pak VS Zim
इस शख्स की खुशी की कोई सीमा नहीं!
pic
रवि पारीक
27 अक्तूबर 2022 (Updated: 28 अक्तूबर 2022, 10:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mr. Bean Controversy T20 WC 2022: जिम्बाब्वे (Pakistan vs Zimbabwe) ने इतिहास रच दिया है. गुरुवार (27 अक्टूबर) को खेले गए टी20 वर्ल्डकप के मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा (Zimbabwe Beat Pakistan By 1 Run) दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए महज 11 रन चाहिए थे लेकिन पाकिस्तानी टीम केवल 9 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई. ये इस वर्ल्डकप का सबसे बड़ा उलटफेर है. आप बताइए कि जिम्बाब्वे की जीत से सबसे ज्यादा खुश कौन होगा? जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ी...नहीं. पाकिस्तानी टीम के विरोधी…नहीं. जिम्बाब्वे टीम के फैंस...ये भी नहीं. बल्कि सिर्फ एक शख्स.

इस शख्स का नाम नगुगी चसुरा (Ngugi Chasura) है. दो दिन पहले ही इसने ट्विटर पर खुला ऐलान कर दिया था कि उसकी टीम पाकिस्तान से मैदान में बदला लेगी और टीम ने ले भी लिया. इसे साल 2016 से पाकिस्तान से चिढ़ थी. इस चिढ़ की वजह बने मिस्टर बीन. असली नहीं नकली. पूरा मामला आपको विस्तार से बताएंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि अपनी पसंदीदा टीम के जीतने के बाद उसने एक ट्वीट किया और लिखा कि मैंने पाकिस्तानी टीम को बताया था लेकिन उन्होंने सुना ही नहीं.' ये ट्वीट बंपर वायरल हो रहा है. देखिए...

क्या है पूरा मामला?
दरअसल नगुगी चसुरा ने दावा किया साल 2016 में हरारे (जिम्बाब्वे) में एक इवेंट हुआ था. इसका नाम एग्रीकल्चर शो था. इसमें आयोजकों ने वादा किया था कि लोगों को असली मिस्टर बीन यानी कि रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) से मिलवाएंगे लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी नकली मिस्टर बीन को इवेंट में बुला लिया. इससे ये शख्स इतना गुस्साया कि इवेंट के 6 साल बाद ट्वीट कर बदला लेने की बात कही. देखें वायरल ट्वीट...

विस्तार से पूरा मामला आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं. लोगों को इस बंदे के इंतकाम पर मौज आ रही है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनते ही क्यों वायरल हुआ ये फोटो?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement