The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Zara Dar OnlyFans creator upload stem video earn more revenue on Pornhub than youtube

एडल्ट साइट्स पर केवल 'वो वाले' ही नहीं साइंस के वीडियोज भी बवाल काट रहे हैं

OnlyFans क्रिएटर Zara Dar ने बताया है कि वो Youtube के साथ-साथ एक एडल्ट साइट पर भी एक ही STEM वीडियो अपलोड करती हैं. जिसके यूट्यूब पर आमतौर पर अधिक व्यूज आते हैं. लेकिन उनको एडल्ट साइट से ज्यादा कमाई होती है.

Advertisement
YouTuber Zara Dar adult content creator
जारा डार OnlyFans मॉडल बनने को लेकर खबरों में रही हैं. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
13 जनवरी 2025 (Updated: 2 अप्रैल 2025, 04:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Youtube जारा डार.  PhD की पढ़ाई छोड़कर OnlyFans मॉडल बनने को लेकर चर्चा में रातोंरात सुर्खियों में आई. उसके पहले जारा साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े (STEM videos) वीडियोज बनाती थीं. जारा डार ने बताया है कि वो अपने STEM वीडियो अपलोड करने के लिए एडल्ट वीडियो साइट्स का उपयोग कर रही हैं.

लिंक्डइन और एक्स पर किए एक पोस्ट में डार ने बताया कि वह Youtube और एडल्ट साइट दोनों पर अपने STEM वीडियो अपलोड करती रही हैं. लेकिन एडल्ट साइट से उन्हें ज्यादा रेवेन्यू मिलता है. जारा डार ने लिखा,

लोगों को शायद यह पता न हो, लेकिन मैं Youtube और एडल्ट साइट दोनों पर एक ही STEM वीडियो अपलोड करती हूं. जिसके Youtube पर आमतौर पर अधिक व्यूज आते हैं. लेकिन एडल्ट साइट पर प्रति मिलियन व्यूज पर विज्ञापन से होनी वाली इनकम लगभग तीन गुना अधिक है.

इस पोस्ट में उन्होंने चार महीने पहले Youtube और एडल्ट साइट पर पोस्ट किए गए दो वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जोकि न्यूरल नेटवर्क (दिमागी तंत्रिका) विषय पर है. Youtube पर इस वीडियो को करीब दस लाख बार देखा गया है. वहीं एडल्ट साइट पर केवल 32 हजार व्यूज गए हैं. डार ने  दावा किया है कि उन्हें एडल्ट साइट पर प्रति दस लाख व्यूज पर 1 हजार डॉलर (लगभग 86 हजार रुपये) मिले. जबकि Youtube पर केवल 340 डॉलर (लगभग 30 हजार) रुपये मिले.

जारा डार ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि एडल्ट साइट और Youtube पर प्रति व्यूज मिलने वाले एड रेवेन्यू की तुलना करने वाली पोस्ट वायरल होने के बाद लिंक्डइन पर उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - PhD की पढ़ाई छोड़ OnlyFans मॉडल बनीं यूट्यूबर Zara Dar, वजह के साथ कमाई भी बताई

पिछले साल 12 दिसंबर को जारा डार ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसका टाइटल था - "PhD dropout to OnlyFans model".  इस वीडियो में वो अपने अकादमिक कैॉरियर को छोड़ने के फैसले पर बात करती हैं. जारा बताती हैं कि उनके लिए ये आसान नहीं था, लेकिन उन्हें इसका अब कोई अफसोस नहीं है. जारा ने बताया था कि वह साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ी वीडियोज (STEM Videos) अपलोड करना जारी रखेंगी.

वीडियो: दुनियादारी: जापान एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों की कहानियां हैरान कर देंगी

Advertisement