PhD की पढ़ाई छोड़ OnlyFans मॉडल बनीं यूट्यूबर Zara Dar, वजह के साथ कमाई भी बताई
YouTuber Zara Dar पहले महिलाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो बनाकर प्रेरित करती थीं. लेकिन अब उन्होंने PhD की पढ़ाई छोड़कर एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर बनने का फैसला किया है. जारा डार OnlyFans मॉडल बन गई हैं.

महिलाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी की ओर प्रेरित करने वाली यूट्यूबर Zara Dar चर्चा में हैं. कारण है उनका PhD की पढ़ाई छोड़ OnlyFans मॉडल बनने का फैसला. हाल ही में जारा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला जिसमें वो अपनी अकादमिक पढ़ाई को बीच में छोड़कर एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर बनने के सफर के बारे में बता रहीं है. जारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
अमेरिका की रहने वाली जारा के यूट्यूब चैनल को देखने पर पता चलता है कि वो काफी समय से व्लॉगिंग कर रही हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. पहले उनके वीडियो मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क जैसे टेक्निकल टॉपिक्स पर होते थे. लेकिन अब उन्होंने PhD के साथ-साथ अकादमिक करियर को भी अलविदा कह दिया है.
12 दिसंबर के दिन जारा अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो अपलोड करती हैं जिसका टाइटल है- "PhD dropout to OnlyFans model". इस वीडियो में वो अपने अकादमिक कैॉरियर को छोड़ने के फैसले पर बात करती हैं. जारा बताती हैं कि उनके लिए ये आसान नहीं था, लेकिन उन्हें इसका अब कोई अफसोस नहीं है.
Zara कहती हैं,
"OnlyFans और कॉन्टेंट क्रिएशन को फुल-टाइम करियर बनाना सिर्फ एक प्रोफेशनल चॉइस नहीं है, ये मेरे पूरे जीवन की दिशा का एक बड़ा दांव भी है,"
ये भी पढ़ें - OnlyFans का सारा-तिया पांचा, जहां खुलेआम बिकते हैं 'वो वाले' वीडियो
Zara प्रोफेसर बनकर छात्रों को गाइड करना चाहती थीं लेकिन जल्द ही उन्हें समझ आया कि यह लाइफस्टाइल शायद उनके लिए सही नहीं है. वे कहती हैं कि
“जिन लोगों की लाइफस्टाइल को मैं पसंद करती थी, वो किसी और के विजन पर काम कर रहे हैं. उनकी मेहनत किसी और को अमीर और फेमस बना रही है, जबकि वो खुद बैकग्राउंड में रह जाते हैं. उन्हें कभी वो पहचान नहीं मिलती जिसके वे हकदार हैं.”
Zara ने बताया कि वो ऐसी लाइफ नहीं जीना चाहतीं जहां हर वक्त नौकरी जाने का डर हो, सैलरी के हिसाब से बजट बनाना पड़े, और हमेशा किराए के घर में रहना पड़े.
'पैसों की तंगी और काम करने की आजादी'Zara ने बताया कि PhD के दौरान उन्होंने OnlyFans पर कॉन्टेंट बनाना शुरू किया था. ये उनके लिए ‘साइड प्रोजेक्ट’ था, लेकिन इससे उन्होंने एक मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) कमा लिए. इस पैसे से उन्होंने अपने परिवार का घर का लोन चुकाया और अपने लिए कार भी खरीदी. जारा बताती हैं,
“मुझे खुशी है कि मैंने कभी स्टूडेंट लोन नहीं लिया. अब मेरा अपना इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो है और मैं अपना खुद का घर खरीदने की प्लानिंग कर रही हूं,”
Zara का कहना है कि अब वो उन टॉपिक्स पर फोकस कर सकती हैं, जो उन्हें सच में दिलचस्प लगते हैं, न कि वो जो फंडिंग एजेंसियों को. उन्होंने कहा,
“ज्यादातर प्रोफेसर्स अमेरिका में एक लाख डॉलर (85 लाख से ज्यादा) सालाना कमाते हैं और अपना ज्यादातर वक्त ग्रांट प्रपोजल लिखने में लगा देते हैं, रिसर्च में नहीं."
OnlyFans मॉडल बन चुकी जारा कहती हैं कि ये वो लाइफ नहीं थी जो उन्होंने अपने लिए सोची थी.
वीडियो: Sikandar Teaser: सलमान खान का टीज़र शूट करने के लिए करोड़ों खर्च