The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • youtube india summoned by ncpcr challenge videos compared to porn

मां-बेटे ने यूट्यूब वीडियो में किया 'किस', NCPCR ने कहा पोर्न बेचा जा रहा, जाना होगा जेल

NCPCR प्रमुख ने इन वीडियोज की तुलना ऐसे पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेंट से किया है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. YouTube India के सरकारी मामलों के पॉलिसी हेड को व्यक्तिगत समन भेजा गया है.

Advertisement
youtube india summoned by ncpcr challenge videos compared to porn
NCPCR प्रमुख प्रियांक कानूनगो. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अमित भारद्वाज
font-size
Small
Medium
Large
11 जनवरी 2024 (Updated: 11 जनवरी 2024, 12:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूब इंडिया (YouTube India) के एक अधिकारी को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने समन भेजा है. समन ‘चैलेंज वीडियोज’ (Challenge Videos) को लेकर भेजा गया है. ‘चैलेंज वीडियोज’ माने वैसे वीडियोज जिसमें एक व्यक्ति या समूह किसी दूसरे व्यक्ति को कुछ मुश्किल काम करने की चुनौती देता है. और दूसरा व्यक्ति इसको कैमरे पर करता भी है. कई बार ऐसे मामलों में लोग नियम-कानून से भी इतर चले जाते हैं.

इंडिया टुडे से जुड़ें अमित भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब पर ऐसे ‘चैलेंज वीडियोज’ हैं जिनमें प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट का उल्लंघन किया गया है. इन वीडियोज में मां और बेटे के बीच किस या लिप-लॉक करते दिखाया गया है. NCPCR प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने इन वीडियोज की तुलना ऐसे पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेंट से किया है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं.

NCPCR प्रमुख ने बताया कि भारत में इस तरह के कॉन्टेंट को नहीं चलने दिया जाएगा. यूट्यूब इंडिया को इस पर कार्रवाई करनी होगी. नहीं किया तो इसके अधिकारियों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में यूट्यूब इंडिया के सरकारी मामलों के पॉलिसी हेड को व्यक्तिगत समन भेजा गया है. उन्हें 15 जनवरी को सारी जानकारियों के साथ कमीशन में आने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: EVM पर सवाल उठाकर वीडियो बनाएंगे, यूट्यूब पर चुनाव आयोग ने ये व्यवस्था कर दी है

प्रियांक कानूनगो के अनुसार, यूट्यूब पर उपलब्ध कई वीडियोज में मां और बेटे के रिश्ते पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट मौजूद हैं. किशोर उम्र के बच्चों के बीच ये वीडियो यौन उत्तेजना को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कॉन्टेंट को बनाने में शामिल होने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. और NCPCR ऐसे सभी लोगों को जेल भिजवाएगी.

साथ ही कानूनगो ने ये भी कहा कि अगर यूट्यूब इंडिया ऐसे कॉन्टेंट्स को मॉनिटाइज करता है, उन्हें पैसे देता है तो वो एक कमर्शियल क्राइम में शामिल हो रहा है. उन्होंने इसकी तुलना पोर्न बेचने से की है. 

यूट्यूब इंडिया से फिलहाल स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. NCPCR प्रमुख ने ये भी कहा कि किसी भी प्लेटफॉर्म पर कोई इस तरह का वीडियो बनाएगा तो उसे जेल जाना होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रूस की यूट्यूबर से बद्तमीजी, पीछा करता रहा शख्स, अभद्र टिप्पणी की

वीडियो: 2023 में विवादों में रहे टॉप 5 यूट्यूबर्स, किसको कितना नुकसान हुआ?

Advertisement