भारत की मेजबानी में 9-10 सितंबर को दुनिया भर के नेता G-20 समिट (G20 Summit) केमंच पर इकट्ठा होने वाले हैं. देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन कीतैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता कर लिए गए हैं. इसीबीच एक वीडियो आई है जिसमें G20 समिट में आने वाले मेहमानों के खाने के इंतजामों कीझलक दिख रही है. देखें वीडियो.