The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Yogi Adityanath govt suspends ...

यूपी के इन दो बड़े अधिकारियों पर क्यों चला सीएम योगी का चाबुक?

सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी सस्पेंड कर दिए गए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
(बाएं से दाएं) एसएसपी पवन कुमार, सीएम योगी आदित्यनाथ और डीएम टीके शिबू. (तस्वीरें पीटीआई, आजतक और Twitter@DmSonbhadra से साभार हैं.)
pic
साजिद खान
31 मार्च 2022 (Updated: 31 मार्च 2022, 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भ्रष्ट अफसरों पर चाबुक चलाने का काम शुरू कर दिया है. गुरुवार 31 मार्च को राज्य के दो बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सरकार ने सोनभद्र के डीएम टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है. यूपी चुनाव के दौरान टीके शिबू पर खनन और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप थे. वहीं पवन कुमार को गाजियाबाद जिले में अपराध को कंट्रोल न कर पाने के चलते निलंबित किया गया है.
आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डीएम टीके शिबू के खिलाफ शिकायतें आती रही हैं कि उन्होंने खनन और दूसरे निर्माण कामों में भ्रष्टाचार किया है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में उन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर सील न करके लापरवाही भी की, जिससे पूरे जिले का मतदान निरस्त करने की स्थिति पैदा हो गई थी. सरकार ने बताया कि इस मामले की जांच विंध्याचल मंडल के कमिश्नर ने की थी जिसमें ज़िलाधिकारी टीके शिबू दोषी पाए गए हैं. इसी वजह से उन्हें निलंबित किया गया है.
वहीं पवन कुमार वाले मामले में सरकार का कहना है कि उन्हें शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और साथ ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के लिए सस्पेंड किया गया है.
NOTICE
NOTICE

इंटरनेट पर चर्चा

सोशल मीडिया पर भी इन सस्पेंशन को लेकर बातें की जा रही हैं. गौरव सिंह सेंगर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,
चल गया बाबा का बुलडोज़र. सोनभद्र कलेक्टर टीके शिबू निलंबित... भ्रष्टाचार के मामले में भी होगी जांच, शिकायतों की फेहरिस्त लंबी है. बुलडोज़र के रडार पर बहुत से अधिकारी हैं!!
जयनु नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा
सबकी जांच होनी चाहिए महाराज जी जितने कर्मचारी अधिकारी कुर्सी पर बैठे हैं. सबकी चल अचल संपत्ति की जांच होनी चाहिए. नेता तो डकैत हैं ही अधिकारियों ने खूब लूटा है प्रदेश को.

 


एक और यूजर ओमप्रकाश मिश्रा ने लिखा,
माननीय चित्रकूट वालों का नंबर कब आएगा? पिछले पांच साल भूमाफिया, राशनमाफिया से साठगांठ करके सरकार की छवि (खराब) करने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए.

पिछले दिनों गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मी से 25 लाख की लूट का मामला सामने आया था. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना भी साधा था. वहीं विधानसभा चुनावों में लॉ एंड ऑर्डर एक प्रमुख मुद्दे के रूप में सामने आया था. सीएम योगी ने कई बार दावा किया था कि उनके नेतृत्व वाली सरकार में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और लापरवाही करने वाले अधिकारियों को भी बख्शा नहीं गया है. अब एसएसपी पवन कुमार के निलंबन को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. बताया गया है कि अगले एसएसपी की नियुक्ति होने तक मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ये पदभार संभालेंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement