The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Yogi adityanath cabinet's minister final list, keshav prasad maurya, jitin prasad brijesh pathak

योगी आदित्यनाथ ने ली CM पद की शपथ, जानें कौन-कौन बना मंत्री

योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Advertisement
Img The Lallantop
यूपी में 37 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री सत्ता में पांच साल रहने के बाद लगातार दूसरी बार सीएम बना
pic
साजिद खान
25 मार्च 2022 (Updated: 25 मार्च 2022, 01:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश की कमान एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (yogi aditynath) के हाथ में आ गई है. हजारों लोगों की मौजूदगी में लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (ekana stadium) में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने बाद 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. आइये जानते हैं कि इस बार योगी सरकार में कौन-कौन मंत्री बना है.
Yogi Adityanath
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

डिप्टी सीएम - केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक
Brijesh Pathak
केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते हुए.

कैबिनेट मंत्री - सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा,  योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद.
Suresh Khanna
कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही और स्वतंत्र देव सिंह शपथ लेते हुए.

Jitin Prasd
भूपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, नंद गोपाल नंदी, जितिन प्रसाद ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) - नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु.
Nitin Agrawal
कपिल देव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल और संदीप सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेते हुए.

राज्य मंत्री - मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम.
Dinesh Khatik
मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गोंड और बलदेव सिंह ओलख राज्य मंत्री पद की शपथ लेते हुए.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने योगी आदित्यनाथ को फिर से सीएम की शपथ लेने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. भाजपा और उसकी गठबंधन पार्टियों को कुल 273 सीटें मिली हैं. उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई मुख्यमंत्री सत्ता में पांच साल रहने के बाद लगातार दूसरी बार सीएम बना है. यह सियासी करिश्मा योगी आदित्यनाथ के नाम पर दर्ज हुआ है.

Advertisement