The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • yash dayal instagram story controversy love jihad account hacked anti muslim post

यश दयाल ने माफी के बाद 'मुस्लिम विरोधी' पोस्ट पर अब जो कहा वो किसी ने नहीं सोचा था

यश का कहना है कि वो पोस्ट उन्होंने नहीं बल्कि...

Advertisement
yash dayal controversy instagram story anti muslim
यश दयाल ने पहले माफी मांगी थी. (फोटो सोर्स- यश दयाल का इंस्टाग्राम अकाउंट)
pic
शिवेंद्र गौरव
5 जून 2023 (Updated: 5 जून 2023, 11:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले यश दयाल ने अपनी विवादित इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी है. उन्होंने माफी मांगते हुए दावा किया कि उनका इंस्टाग्राम किसी ने हैक कर लिया है. उसके बाद किसी और ने विवादित पोस्ट कर दिया. यश दयाल ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. 

पूरा मामला क्या है?

यश दयाल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की स्टोरी को मुस्लिम विरोधी बताया जा रहा है. ये एक कार्टून है जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति एक हिंदू लड़की को प्रपोज करता दिख रहा है. लेकिन पीठ के पीछे उसने हाथ में खंजर छिपा रखा है जिसका लड़की को नहीं पता. साथ में हिंदू नाम वाली कई लड़कियों की कब्रें दिखाई गई हैं. पोस्ट के जरिये ये बताने की कोशिश की गई थी कि मुस्लिम व्यक्ति झूठे वादे कर हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं, बाद में उन लड़कियों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है.

यश दयाल के अकाउंट से शेयर हुई इस इंस्टा स्टोरी को साक्षी मर्डर केस से जोड़कर देखा गया. दिल्ली में हुए इस चर्चित हत्याकांड का आरोपी साहिल मुस्लिम है. ऐसे में क्रिकेटर के सोशल मीडिया पोस्ट को मुस्लिम विरोधी के तौर पर देखा गया. इस पर विवाद हुआ तो यश ने पोस्ट हटा लिया. लेकिन मामला तूल पकड़ चुका था. इसलिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी. इस नई इंस्टा स्टोरी को शेयर कर लिखा गया,

'दोस्तो, मैं उस स्टोरी के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो गलती से शेयर हो गई थी. प्लीज नफरत ना फैलाएं. धन्यवाद. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं.'

इसके बाद गुजरात टाइटंस की पब्लिक रिलेशन टीम के जरिये भी यश का बयान आया. इंडिया टुडे ने न्यूज़ एजेंसी PTI के हवाले से बताया कि दयाल ने अपने बयान में दावा किया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई और इस्तेमाल कर रहा है. बयान में दयाल की तरफ से कहा गया,

"आज मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर दो स्टोरीज़ पोस्ट की गईं. ये दोनों मेरे द्वारा नहीं पोस्ट की गईं. मेरा मानना है कि मेरा अकाउंट कोई और व्यक्ति एक्सेस करके पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. मैंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है. मैं अपना अकाउंट वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं."

यश ने ये भी कहा कि आज जो तस्वीर शेयर हुई वो उनकी असल राय को जाहिर नहीं करती और वो सभी समुदायों का सम्मान करते हैं.

इससे पहले यश दयाल की ज्यादा चर्चा IPL के दौरान तब हुई. बीती 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के खाए थे. कोलकाता को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी. तब रिंकू सिंह ने यश दयाल को 5 गेंदों पर 5 छक्के दिखाए थे. इस मैच के बाद दयाल टीम से बाहर हो गए थे.

वीडियो: रिंकू सिंह से पिटने वाले बोलर का कमाल, हार्दिक के लिए की ऐसी वापसी!

Advertisement