इस कपल ने 58 घंटे किस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा, लेकिन रिश्ता टूट गया है
World Longest Kiss बनाने वाले Thailand के कपल ने अलग होने का एलान किया है. एक्काचाई एक शो के दौरान बताया कि उन्होंने और लक्षना ने वैलेंटाइन डे के दिन एक कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर ये रिकॉर्ड बनाया था. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी लक्षना से अलग होने की पुष्टि की.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: रजनीकांत-कमल हासन की वजह से कैसे बिगड़ा सलमान-एटली की फिल्म A6 का गाना?