The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • World Famous Lover Trailer starring Vijay Deverakonda, Raashi Khanna, Catherine, IzabelleLeite and AishwaryaRajesh directed by Kranthi Madhav

विजय देवरकोंडा की आखिरी लव स्टोरी वाली फिल्म का ट्रेलर आ गया है

ये उनकी आखिरी लव स्टोरी होगी, ये विजय ने खुद बताया है. सबूत यहां देखिए.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म के एक सीन विजय देवरकोंडा. जब उनके फैंस सुनेंगे कि ये उनकी आखिरी लव स्टोरी है, तो उनका रिएक्शन भी कुछ ऐसा ही होगा. इस फिल्म को क्रांति माधव ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
7 फ़रवरी 2020 (Updated: 7 फ़रवरी 2020, 12:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विजय देवरकोंडा की नई फिल्म आ रही है. 'अर्जुन रेड्डी' ने उन्हें इतना फेमस कर दिया है कि उनके नाम के आगे 'अर्जुन रेड्डी फेम' लिखने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती. लड़के फट से पहचान लेते हैं. उनकी नई फिल्म का नाम है 'वर्ल्ड फेमस लवर', जो कि वो अपनी पिछली फिल्मों की वजह से पहले ही बन चुके हैं. लेकिन फिर भी इसे नई फिल्म कहा जा रहा है. यहां 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से रामाधीर सिंह को कोट करने का मन कर रहा है लेकिन नौकरी उसकी इजाज़त नहीं देती. इसलिए हम परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन का पालन करते हुए इस फिल्म से जुड़ी दूसरी चीज़ों के बारे में बात कर लेते हैं.
फिल्म की कहानी क्या है?
इस बारे में हमें फिल्म के डायरेक्टर ने अलग से नहीं बताया. जो ट्रेलर में दिख रहा है, उस बेसिस पर बता रहे हैं. एक लड़का है गौतम. जीवन के चार अलग-अलग दौर में चार अलग-अलग लड़कियों के साथ प्रेम में पड़ा हुआ है. कहता है वर्ल्ड फेमस लवर बनना चाहता है. अब बताइए ये किस टाइप का करियर चॉइस है. खैर, ये जो भी है गौतम का है, हमारा उससे कुछ लेना-देना नहीं है. इसी प्रेम के चक्कर में टूटना-बिखरना और वापस आना लगा हुआ है. लेकिन एक कंफ्यूज़न है. ये चार अलग-अलग लड़कियों से प्यार करने वाला एक ही लड़का है या चार अलग-अलग लड़के हैं, जिनका रोल विजय कर रहे हैं? भले ये फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से प्रेरित नहीं है लेकिन ट्रेलर में जो चीज़ें दिखाई-सुनाई दे रही हैं, वो भी कुछ कम डेंजरस नहीं है. ट्रेलर के आखिर में विजय का किरदार कहता है- 'मेरे भीतर जो दुख है, उससे मैं सिर्फ अपना खून बहाकर ही निजात पा सकता हूं'.
अपने दुख खत्म करने के लिए भाई साब को ऐसे लिटरली खून बहाना पड़ेगा. 'उड़ता पंजाब' में एक डायलॉग है, जब शाहिद को थप्पड़ मारते हुए दिलजीत का कैरेक्टर कहता है- 'पूरा जनरेशन खराब कर दित्ता'. ऐसे ही याद आ गया.
अपने दुख खत्म करने के लिए भाई साब को ऐसे लिटरली खून बहाना पड़ेगा. 'उड़ता पंजाब' में एक डायलॉग है, जब शाहिद को थप्पड़ मारते हुए दिलजीत का कैरेक्टर कहता है- 'पूरा जनरेशन खराब कर दित्ता'. बस ऐसे ही याद आ गया, तो बता दिया.

ट्रेलर कैसा है?
पता नहीं कैसा तो है! 'वर्ल्ड फेमस लवर' का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे आज कल विजय के लिए खास तरह के फिल्म कॉन्ट्रैक्ट बनवाए जा रहे हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ एक लाइन लिखी होती हैं. बस 'अर्जुन रेड्डी' जैसा कुछ कर लेना. अरे यार जनता का दिमाग 'कबीर सिंह' देखकर कम खराब हुआ है, जो वैसी ही और फिल्में बनानी पड़ रही हैं. किसी फिल्म के अलग होने का मतलब सिर्फ लुक, लोकेशन और हीरोइन का अलग होना नहीं होता. कॉन्सेप्ट, कैरेक्टर, थॉट और माहौल का अलग होना होता है. हालांकि राहत वाली बात ये है कि विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ये उनकी आखिरी लव स्टोरी है. कथनी और करनी के बीच का फर्क आपको आने वाले सालों में विजय की फिल्मों को देखकर पता चलेगा.
ये देखिए, झूठ थोड़ी कह रहे हैं.
ये देखिए, झूठ थोड़ी कह रहे हैं.

कौन कौन काम कर रहा है?
अब विजय देवरकोंडा को तो आप जानते ही हैं. उनके बारे में भी बताना पड़े, तो आप क्या खाक फैन हैं. फिल्म में विजय लीड रोल कर रहे हैं, इसलिए उन्हें साइड पर रखकर उन लोगों की बात कर लेते हैं, जो इस ट्रेलर में दिख रहे हैं. यानी फिल्म की हीरोइनें, जिनकी ज़िंदगी में विजय ने भारी छीछालेदर मचाया हुआ है. ये लड़कियां हैं-
# ऐश्वर्या राजेश- इससे पहले ‘डैडी’ और ‘वाडा चेन्नई’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. # राशि खन्ना- जॉन अब्राहम के साथ ‘मद्रास कैफे’ और वेंकटेश की फिल्म ‘वेंकी मामा’ में दिखी थीं. # कैथरीन ट्रेसा- ‘बाहुबली’ फेम अनुष्का शेट्टी की वॉर फिल्म ‘रुद्रमादेवी’ का हिस्सा थीं. # इज़ाबेल लीट- आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ और ‘दिल आज कल मेरी सुनता नहीं’ गाने वाली फिल्म ‘पुरानी जीन्स’ में नज़र आ चुकी हैं.
फिल्म के अलग -अलग सीन्स में विजय के साथ ऐश्वर्या, एलीज़ाबेथ, कैथरीन और राशि खन्ना.
फिल्म के अलग -अलग सीन्स में विजय के साथ ऐश्वर्या, एलीज़ाबेथ, कैथरीन और राशि खन्ना.

किसने बनाई है?
फिल्म को डायरेक्ट किया है क्रांति माधव ने. इनके बारे में एक किस्सा बड़ा मशहूर है. इतना कि वीकिपीडिया पेज पर भी मिल जाएगा. कहा जाता है कि पीजी (पोस्ट ग्रैजुएशन) करने के बाद इनके पास दो जॉब ऑफर्स थे. पहला एक नेशनल चैनल में जिसमें 12 हज़ार रुपए सैलरी मिलती. और दूसरा रामोजी फिल्म सिटी में, जहां 4.5 हज़ार रुपए प्रतिमाह. इस कंडिशन में इन्होंने रामोजी फिल्मसिटी वाला जॉब पकड़ लिया, ताकि फिल्ममेकिंग के करीब रह सकें. पहली फिल्म 2012 में डायरेक्ट की थी ‘ओनमलु’. डायरेक्शन की तारीफ हुई. अब तक तीन फिल्में बना चुके हैं, चौथी ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ लेकर आ रहे हैं.
क्या से क्या हो गए देखते-देखते.
क्या से क्या हो गए देखते-देखते.

कब आ रही है?
2018 में दशहरे के मौके पर ये फिल्म अनाउंस की गई थी. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 में शुरू हुई. इस दौरान फिल्म की टीम ने येलांडु (तेलंगाना) और फ्रांस में शूट किया. पहले प्लानिंग ये थी कि इसे दिसंबर 2019 में रिलीज़ किया जाए. फिर प्रोडक्शन टीम को लगा कि दिसंबर रिलीज़ फिल्म के कॉन्टेंट के साथ मैच नहीं कर रही. क्योंकि ये फिल्म फैमिली ऑडियंस के लिए नहीं यूथ लोगों के लिए बनाई गई है. इसलिए अब 'वर्ल्ड फेमस लवर' 14 फरवरी, 2020 को रिलीज़ हो रही है. वैलेंटाइंस डे के मौके पर. 'लव आज कल' के साथ.
इतनी बातें हो चुकी हैं, तो अब फिल्म का ट्रेलर भी देख ही लीजिए:



वीडियो देखें: थप्पड़ ट्रेलर- तापसी पन्नू की फिल्म के लिए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपना नाम क्यूं बदल लिया?

Advertisement