विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म, जो 'अर्जुन रेड्डी' से भी दो कदम आगे की चीज़ लग रही
'वर्ल्ड फेमस लवर' का टीज़र आया है, जिसमें विजय चार हीरोइनों के साथ काम करने के बावजूद दिल तुड़वा बैठे.
Advertisement

फिल्म के तीन अलग-अलग सीन्स में अलग-अलग मुद्राओं में विजय. बीच वाली तस्वीर में उनके साथ इज़ाबेल नज़र आ रही हैं.
'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म आ रही है. फिल्म का नाम 'वर्ल्ड फेमस लवर'. पिछले कुछ दिनों से फिल्म के नित नए पोस्टर्स लॉन्च किए जा रहे थे. अब फिल्म का पहला टीज़र लाया गया है. ये फिल्म भी अर्जुन माफ करिएगा विजय की पिछली दो फिल्मों से कुछ खास अलग नहीं लग रही है. क्या है इस फिल्म की कहानी और टीज़र क्या दिखाता है?1) टीज़र देखने का बाद फिल्म की कहानी के बारे में ज़्यादा कुछ अंदाज़ा नहीं लग रहा. हां बेसिक प्रेमाइज़ थोड़ा-बहुत पता चल रहा है. एक लड़का है गौतम. उसे जीवन के चार अलग-अलग दौर में, अलग-अलग जगहों पर, चार अलग-अलग लड़कियों से प्यार होता है. संभवत: चारों से अलग होने के बाद, वो अपनी पहली प्रेमिका के पास वापस जाता है. लेकिन वो लड़की नहीं मानती कि गौतम को प्यार का प भी पता है. इसलिए वो उसे एक्सेप्ट नहीं करती. लेकिन गौतम अपनी ओर से कोशिशें कर रहा है.

फिल्म के एक पोस्टर में कैथरीन ट्रेसा के साथ विजय.
2) 'वर्ल्ड फेमस लवर' का टीज़र दिखने में बिलकुल 'अर्जुन रेड्डी' और 'डियर कॉमरेड' जैसा ही है. हालांकि दोनों फिल्में एक-दूसरे से काफी अलग थीं. हो सकता है 'वर्ल्ड फेमस लवर' पिछली दोनों से अलग हो. लेकिन फिल्म से आई ये क्लिप उस ओर इशारा तो नहीं कर रही. रुटीन विजय देवरकोंडा कैरेक्टर. बढ़े हुए बाल-दाढ़ी. प्रेम में पड़ना. दिल तुड़वाना. गुस्से में घूरना. नशे करना. नंगे बदन आशाहीन होकर शून्य में ताकना. तोड़फोड़ करना. आगे नहीं बढ़ पा रहे प्रेम से. या फिर ये सोचा-समझा कदम हो सकता है. एक जॉनर में स्टीरियोटाइप होना.
3) फिल्म में विजय देवरकोंडा गौतम का रोल कर रहे हैं. उनकी चार गर्लफ्रेंड्स का रोल कर रही हैं-

फिल्म के तीन अलग-अलग हिस्सों में ऐश्वर्या राजेश, इज़ाबेल लीट और राशि खन्ना के साथ विजय देवरकोंडा.
# ऐश्वर्या राजेश- इससे पहले 'डैडी' और 'वाडा चेन्नई' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. # राशि खन्ना- जॉन अब्राहम के साथ 'मद्रास कैफे' और वेंकटेश की फिल्म 'वेंकी मामा' में दिखी थीं. # कैथरीन ट्रेसा- 'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी की वॉर फिल्म 'रुद्रमादेवी' का हिस्सा थीं. # इज़ाबेल लीट- आमिर खान की फिल्म 'तलाश' और 'दिल आज कल मेरी सुनता नहीं' गाने वाली फिल्म 'पुरानी जीन्स' में नज़र आ चुकी हैं.
लीजिए वो वाला गाना सुनिए:
4) फिल्म को डायरेक्ट किया है क्रांति माधव ने. इनके बारे में एक किस्सा बड़ा मशहूर है. इतना कि वीकिपीडिया पेज पर भी मिल जाएगा. कहा जाता है कि पीजी (पोस्ट ग्रैजुएशन) करने के बाद इनके पास दो जॉब ऑफर्स थे. पहला एक नेशनल चैनल में जिसमें 12 हज़ार रुपए सैलरी मिलती. और दूसरा रामोजी फिल्म सिटी में, जहां 4.5 हज़ार रुपए प्रतिमाह. इस कंडिशन में इन्होंने रामोजी फिल्मसिटी वाला जॉब पकड़ लिया, ताकि फिल्ममेकिंग के करीब रह सकें. पहली फिल्म 2012 में डायरेक्ट की थी 'ओनमलु'. डायरेक्शन की तारीफ हुई. अब तक तीन फिल्में बना चुके हैं, चौथी 'वर्ल्ड फेमस लवर' लेकर आ रहे हैं.

फिल्म के एक सीन में आउट ऑफ फोकस राशि खन्ना के साथ विजय देवरकोंडा.
5) 2018 में दशहरे के मौके पर ये फिल्म अनाउंस की गई थी. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 में शुरू हुई. इस दौरान फिल्म की टीम ने येलांडु (तेलंगाना) और फ्रांस में शूट किया. अब बनकर तैयार है. रिलीज़ हो रही है वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी, 2020 को.
'वर्ल्ड फेमस लवर' का टीज़र यहां देखें:
वीडियो देखें: पंगा- कंगना, जस्सी गिल और रिचा चड्ढा की इत्ती स्वीट फिल्म कि देखकर शुगर हो जाए