The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Woman sings Lord Krishna bhaja...

C-Section चल रहा था, और बच्चे के लिए मां गा रही थी कृष्ण भजन, वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए

वीडियो की शुरुआत में महिला को 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी' गाते हुए देखा जा सकता है, जबकि डॉक्टर उसका सिजेरियन ऑपरेशन कर रहे हैं. इसके अलावा, महिला पूरे वीडियो में शांत हैं. उसने संयम रखा हुआ है. वह अपने और अपने बच्चे के लिए भगवान से आशीर्वाद मांग रही है.

Advertisement
woman singing bhajan during C-section delivery
वीडियो की शुरुआत में महिला को 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी' गाते हुए दिखाया गया है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
20 जून 2024 (Updated: 20 जून 2024, 05:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक महिला की डिलीवरी का वीडियो चर्चा में है. इसमें वह ऑपरेशन थियेटर में सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान भजन गा रही है. वीडियो में महिला भगवान कृष्ण का भजन गाती हुई दिखाई दे रही है. इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो को “प्यार का सबसे शुद्ध रूप” करार दिया है (woman bhajan C-section delivery).

X यूजर फेनिल कोठारी ने इस वीडियो को 19 जून को शेयर किया. कैप्शन में लिखा है,

"रोंगटे खड़े कर देने वाला पल. उसने बच्चे को अनंत जीवन देने के लिए प्रार्थना की."

वीडियो की शुरुआत में महिला को 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी' गाते हुए दिखाया गया है, जबकि डॉक्टर उसका सिजेरियन ऑपरेशन कर रहे हैं. इसके अलावा, महिला पूरे वीडियो में शांत हैं. उसने संयम रखा हुआ है. वह अपने और अपने बच्चे के लिए भगवान से आशीर्वाद मांग रही है.

यह भी पढ़ें: बेटी की चाहत में हो गए 9 बेटे, 10वीं कोशिश में पूरी हुई इच्छा, अब मां बोली- 'इसकी बहन भी चाहिए'

इस वीडियो को 3.5 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. यह संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने-अपने विचार भी शेयर किए. वीडियो पर विशाल नाम के यूजर ने लिखा, 

"यह सिर्फ एक मां ही कर सकती है."

अनिकेत तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, 

"मां है मां की बात ही अलग है."

अंकित नाम के यूजर ने लिखा, 

"बहुत बहादुर है."

एक यूजर ने लिखा,

"भाई रोंगटे खड़े हो गए."

दूसरी यूजर ने लिखा,

"मुझे भी एक दिन इससे गुजरना है."

अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं आई है कि वीडियो कहां का और कब का है. साथ ही यह भी नहीं पता चल पाया है कि महिला कौन हैं. और डिलीवरी के बाद मां या बच्चा स्वस्थ हैं या नहीं. जानकारी आने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.

वीडियो: तारीख: एक मां ने अपने 4 बच्चों को क्यों बेच दिया? इस तस्वीर के पीछे की असली कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement