The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • will burn alive, says Jan Adhikar party leader pappu yadav in Samastipur

रेप पीड़िता से मिलने गए, हंस रही महिला को देखकर पप्पू यादव ने कहा - "ज़िंदा जला दूंगा"

"वो हंस रही है क्योंकि उसकी बेटी के साथ घटना नहीं घटी है."

Advertisement
Pappu yadav
पप्पू यादव
pic
सिद्धांत मोहन
25 जुलाई 2022 (Updated: 25 जुलाई 2022, 06:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पप्पू यादव. बिहार में एक जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) है, उसके प्रमुख. 24 जुलाई जिला समस्तीपुर के रोसड़ा में एक रेप पीड़िता के घर वालों से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दरम्यान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. और संबोधन के दौरान देखा कि मीडिया के कैमरों के पीछे खड़ी एक महिला को हंसी छूट गई. पप्पू यादव ने कहा कि मन करता है उसको जिंदा जला दें.

आजतक संवाददाता जहांगीर आलम के मुताबिक इसके बाद पप्पू यादव ने कहा कि जो बलात्कार करते हैं, उन्हें भी जिंदा जला देना चाहिए. नसीहत दे रहे थे कि घर से लोगों को निकालकर आग के हवाले कर देना चाहिए.

हंस रही महिला को देखकर पप्पू क्यों भड़के?

जब पप्पू यादव अपना भाषण दे रहे थे, उस समय उनकी नज़र एक महिला पर गई, जो हंस रही थी. पप्पू यादव ने आगबबूला होकर कहा,

"देखिए, अपने पीछे देखिए. वो महिला हंस रही है, मन करता है जिंदा जला दें. आप पप्पू यादव से बात कर रहे हैं. वो हंस रही है क्योंकि उसकी बेटी के साथ घटना नहीं घटी है."

फिर पप्पू यादव ने कहा,

"आप पप्पू यादव से पूछेंगे तो मैं इस समाज को नरभक्षी की तरह चलाऊंगा"

फिर पप्पू यादव पॉर्न की बात करने लगे. कहा कि नेता सबसे ज्यादा पॉर्न देखते हैं, और नेता और पूंजीपति सबसे अधिक चरित्रहीन और हवस के पुजारी होते हैं. फिर पप्पू यादव ने कहा कि बलात्कार की घटना मिडिल क्लास, गरीब, पिछड़ों और दलित की बेटियों के साथ होती है और ये ट्रेंड चला आ रहा है. पप्पू यादव ने कहा,

"जनता से घटिया कोई है? दलाल माफिया को स्थापित करने का काम जनता करती है क्योंकि जनता को जाति, भगवान और पैसा चाहिए."

घटना क्या है?

3 जुलाई को रोसड़ा के चकथाक पश्चिम पंचायत के सहियार केलवनी गांव में 13 वर्षीय दलित बच्ची के साथ राजा सिंह ने कथित तौर पर बलात्कार किया.बताया जाता है कि पीड़ित लड़की को उसके घर के पास से आरोपी जबरन उठा कर ले गया था.उसके बाद बंद कमरे में घटना को अंजाम दिया.पीछे से जब पीड़िता की मां पहुंची तो बच्ची को छोड़कर आरोपी राजा सिंह फरार हो गया. जहांगीर आलम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लीपापोती करने के लिए आरोपी की तरफ से रुपए का प्रलोभन के साथ धमकी भी दी गई. बता दें कि पीड़ित परिवार को पप्पू यादव ने 50 हजार रूपये भी दिए हैं.

वीडियो : जादूगर बन गया था रेप का आरोपी, पुलिस ने मैजिक शो देखकर एमपी से अरेस्ट किया

Advertisement