उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस (Kanpur Police UP) एक महिला के खिलाफ रंगदारी कामामला दर्ज करने के चलते चर्चा में है. वजह ये कि महिला की उम्र 100 साल है. वो ठीकसे बोल नहीं पातीं. चल नहीं पातीं. आंखों की रौशनी भी काफी कमजोर है. लेकिन कानपुरपुलिस ने दस लाख रुपये की रंगदारी के आरोप में उन पर केस दर्ज किया है. हालांकिताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महिला पर से केस वापस ले लिया है. देखें वीडियो