अगस्त 2017. कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़रहे थे. उन्हें राज्यसभा भेजने से रोकने के लिए अमित शाह ने पूरा जोर लगा दिया था.विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग शुरू हो चुकी थी. चुनाव से पहले कई कांग्रेस विधायकोंने पार्टी छोड़ दी थी. कई भाजपा की तरफ हो गए. बाकी विधायकों को सुरक्षित जगह परपहुंचाना था. तो हुआ ये कि 44 विधायकों को गांधीनगर से करीब 1500 किलोमीटर दूरबेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में भेजा गया. राज्यसभा चुनाव होने तक विधायकों को इसीरिजॉर्ट में रखा गया. इस रिजॉर्ट के मालिक हैं, डोड्डालाहल्ली केम्पेगौड़ाशिवकुमार. यानी डीके शिवकुमार. देखें वीडियो.