चीन में रहस्यमयी गिरफ्तारियां? जैसा कि चीन ने महामारी पर जीत की घोषणा की है,नवंबर में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन, जिसने शून्य-कोविद नियमों को समाप्त कर दिया,स्मृति से फीका पड़ने लगा है. लेकिन जैसे-जैसे देश आगे बढ़ा, प्रदर्शनों में भागलेने वालों में से कई लापता हो गए, अधिकारियों ने असंतुष्टों पर चुपचाप गहरीकार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया. तथाकथित श्वेत पत्र विरोध में हजारों लोगप्रतिबंधात्मक कोविड नीतियों के खिलाफ एकजुट हुए. यह सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्टपार्टी और उसके नेता शी जिनपिंग की आलोचना का एक दुर्लभ शो था. देखिए वीडियो.