The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Who Is Shrikant Tyagi Accused ...

BJP नेताओं के साथ फोटो खिंचाने वाले श्रीकांत त्यागी की असली कहानी ये है

त्यागी का महिला से बदसलूकी करता वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने फरार त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा है.

Advertisement
Shrikant Tyagi
JP Nadda के साथ Shrikant Tyagi. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
मुरारी
8 अगस्त 2022 (Updated: 8 अगस्त 2022, 02:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नोएडा (Noida) में महिला के साथ बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) फरार है. पुलिस (Noida Police) ने उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. यही नहीं, नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने त्यागी के कथित अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) भी चलाया है. पुलिस का कहना है कि कई टीमें त्यागी (Shrikant Tyagi) की तलाश में लगाई गई हैं. पुलिस का ये भी कहना है कि जांच में पता चला है कि हरिद्वार में कुछ देर के लिए श्रीकांत का फोन ऑन हुआ था, फिर बंद हो गया.

Noida के भंगेल से शुरू हुई कहानी

दरअसल, श्रीकांत त्यागी नोएडा के भंगेल का रहने वाला है. इंडिया टुडे से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, भंगेल में नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा की बड़ी जमीनों का अधिग्रहण किया था, जिसमें श्रीकांत त्यागी के परिवार की भी करोड़ों रुपये की जमीन का अधिग्रहण किया गया था. जिसके जरिए श्रीकांत त्यागी और उसके परिवार को करोड़ों रुपये का मुआवजा अथॉरिटी की तरफ से दिया गया था और इस पैसे के बल पर ही श्रीकांत त्यागी बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीदने लगा और अपना रसूख आसपास के इलाकों में दिखाने लगा. श्रीकांत त्यागी बड़ी-बड़ी गाड़ियों से चलता था. बांउसर उसके आगे पीछे चला करते थे. श्रीकांत त्यागी शुरू में बीजेपी से जुड़े छोटे-मोटे धरना प्रदर्शनों में शामिल हुआ और नेताओं के साथ अपने संपर्क बनाए.

ये भी पढ़ें- श्रीकांत त्यागी ने क्या बनाया था, जिस पर बुलडोज़र चल गया है!

जिस वक्त वो अपने गांव भंगेल में रहा करता था, घर के बाहर बाकायदा पुलिस की बेरिकेडिंग होती थी पुलिस पिकेट लगाए जाते थे. बूम बैरियर लगाए जाते थे और उसके घर के अंदर जाने के लिए बाकायदा मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. बताया जाता है कि श्रीकांत के यहां एंट्री से पहले तलाशी देनी होती थी. उसके बाद ही घर में जाने को मिलता था. श्रीकांत त्यागी के घर में स्निफिर डॉग भी मौजूद रहते थे. एस्कॉर्ट करने वाली चार जीप लगाई गई थीं. वो जब घर से निकलता था, तो ये उसके काफिले में चलती थीं.

नोएडा पुलिस ने एस्कॉर्ट की दो गाड़ियां फिलहाल बरामद की हैं और बाकी की दो की तलाश की जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी श्रीकांत की सुरक्षा में लगाए गए थे. इसके अलावा एक दर्जन बाउन्सर भी उसके साथ चलते थे. श्रीकांत ने तीन साल पहले अपना गांव भंगेल छोड़ दिया था और सेक्टर 94 में रहने लगा था.

आधा दर्जन से ज्यादा फ्लैट

नोएडा के श्रीकांत त्यागी का लखनऊ में भी बड़ा विवाद हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला त्यागी से मिलने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फ्लैट में पहुंची थी. इस दौरान त्यागी की पत्नी भी वहां पहुंच गई. जिसके बाद वहां मारपीट हुई. फरवरी 2020 में त्यागी की पत्नी ने गोमती नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी. श्रीकांत से मिलने पहुंची महिला ने क्रॉस FIR करवाई थी.

ये भी पढ़ें- श्रीकांत त्यागी पर पहले से है धारा 307 का केस, पत्नी ने ही शिकायत दी थी!

रिपोर्ट के अनुसार, श्रीकांत त्यागी के पास आधा दर्जन से ज्यादा फ्लैट हैं. गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक उसके पास संपत्ति है. उसके पास CNG पाइपलाइन बिछाने का भी ठेका है. उत्तराखंड में भी ठेके के कई काम हैं. नोएडा के भंगेल में उसकी एक मार्केट भी है. इस मार्केट से त्यागी को लाखों का किराया आता है.

गंभीर धाराओं वाले मामले

त्यागी पर संगीन धाराओं में कई मामले भी दर्ज हैं. नोएडा में उसके खिलाफ पांच FIR दर्ज की जा चुकी हैं. सेक्टर 39 में IPC की धारा 308 (गैर-इरादतन हत्या) का मामला उसके खिलाफ दर्ज है. त्यागी के खिलाफ धारा 307 के तहत FIR उसकी पत्नी ने ही दर्ज कराई थी. हाल के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ दो FIR दर्ज कीं. संगीन धाराओं में एक FIR और पहले दर्ज की गई थी.

इलाके में त्यागी की छवि एक दबंग नेता की है. रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी में भी उसका सिक्का चलता था, यही वजह थी कि तीन साल तक शिकायत किए जाने के बावजूद भी त्यागी के खिलाफ अथॉरिटी ने कोई कार्यवाही नहीं की श्रीकांत त्यागी ने कॉमन एरिया में दीवार खड़ी की. बेसमेंट में अवैध निर्माण किया गया. 2019 में बाकायदा इसकी लिखित शिकायत की गई, लेकिन अथॉरिटी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई.

BJP नेताओं के साथ तस्वीरें

श्रीकांत त्यागी ने बाकायदा अपना फेसबुक ट्विटर अकाउंट बना रखा था जिसमें वह खुद को नेशनल कोऑर्डिनेटर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बताता था. इसके अलावा उसने नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का नाम भी लिखा हुआ था.

अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से श्रीकांत त्यागी की तस्वीर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के साथ मौजूद है. आप समझ सकते हैं कितने पुराने जमाने से श्रीकांत त्यागी भारतीय जनता पार्टी नेताओं के नजदीक रहा है.

Shrikant Tyagi.

इसके अलावा एक तस्वीर बीजेपी के वरिष्ठ नेता हृदय नारायण दीक्षित के साथ भी श्रीकांत त्यागी की जिसमें श्रीकांत त्यागी उनको बुके देता हुआ नजर आ रहा है. एक उद्घाटन समारोह में योगी आदित्यनाथ के करीब खड़ा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय का उद्घाटन किया गया था.

इसके अलावा श्रीकांत त्यागी की तस्वीर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जनरल वीके सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ मौजूद है .इतना ही नहीं उसकी एक तस्वीर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के साथ भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. इस तस्वीर में वह कुछ नेताओं के साथ राष्ट्रपति को तस्वीर भेंट कर रहा है.

वीडियो- श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर अल्टीमेटम दे क्या बोले सांसद महेश शर्मा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement