श्रीकांत त्यागी पर पहले से है धारा 307 का केस, पत्नी ने ही शिकायत दी थी!
हत्या के प्रयास के साथ-साथ सोसायटी में अवैध निर्माण में भी फ़ंसा है श्रीकांत त्यागी!

श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) मामले में अब पुलिस के हाथ नई जानकारी लगी है. यूपी के नोएडा में महिला से बदसलूकी करने के बाद नोएडा पुलिस श्रीकांत त्यागी की अपराधिक कुंडली खंगालने में जुट गई है. जांच में पता चला है कि श्रीकांत त्यागी पर नोएडा के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में तीन अलग अलग FIR दर्ज है. इतना ही नहीं श्रीकांत पर हत्या की कोशिश में धारा 307 का भी केस दर्ज है
बता दें कि नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में गैर इरादतन हत्या करने की कोशिश में IPC धारा 308 के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा श्रीकांत त्यागी पर खुद श्रीकांत की पत्नी ने IPC धारा 307 - यानी हत्या के प्रयास - के तहत मामला दर्ज करवाया था. इसके अलावा कुछ और धाराओं में एक और FIR दर्ज की गई है.
हाल ही में हुई वारदात के बाद नोएडा पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ 2 और FIR दर्ज की है. यानी कुल मिलाकर अब तक नोएडा में त्यागी के खिलाफ 5 FIR दर्ज हो चुकी है. श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगाने का फैसला भी लिया गया है.
श्रीकांत त्यागी के खिलाफ अवैध निर्माण की शिकायतइसके अलावा श्रीकांत त्यागी के ख़िलाफ़ सोसायटी वालों ने भी शिकायत दर्ज की थी. शिकायत थी अवैध निर्माण की.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में नोएडा अथॉरिटी से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि श्रीकांत त्यागी मेंटेनेंस चार्ज नहीं देता था और मेंटेनेंस चार्ज मांगने पर सोसायटी के लोगों को धमकाता था. आरोप था कि श्रीकांत त्यागी का करीबी नोएडा अथॉरिटी में है इसलिए अथॉरिटी उस पर एक्शन नहीं करती थी. बताया जा रहा है कि आज इस शिकायत पर अथॉरिटी का एक्शन हो सकता है.
बता दें कि नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी ने पेड़ लगाने के विवाद में महिला से गालीगलौज और बदसलूकी की थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और श्रीकांत त्यागी पर एफआईआर दर्ज की गई. श्रीकांत त्यागी खुद के बीजेपी नेता होने का दावा करता था. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इन दावों को खारिज किया है.
श्रीकांत त्यागी की तलाश में अब तक कई ठिकानों पर पुलिस छापा मार चुकी है. श्रीकांत की पांच गाड़ियों को भी जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि श्रीकांत की तलाश में चार टीमें गठित की गई है.
देखें वीडियो- बीजेपी नेता श्रीकांत देशमुख पर महिला ने लगाए आरोप, पार्टी ने हटाया