The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Who Is Pookie? What Is Pookie?...

कौन है Pookie? कहां से आया और कैसे इंटरनेट पर 'प्यारे', 'क्यूट' और 'हनी बनी' को खा गया

"Pookie, पंपकिन, बू, मेरा बैटमैन, ये सब क्या है. तुम मेरा नाम क्यों नहीं लेती?" वाला पूकी है क्या?

Advertisement
who is Pookie
कहां से आया पूकी.
pic
अंजली पटेरिया
2 जुलाई 2024 (Updated: 3 जुलाई 2024, 12:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"Pookie, पंपकिन, बू, मेरा बैटमैन, ये सब क्या है?
तुम मेरा नाम क्यों नहीं लेती?"

Gen-Z की कल्पना है कि जॉन एलिया अगर जेन-ज़ी होते तो क्या शेर पढ़ते. Instagram पर इन दिनों सबसे ज़्यादा वायरल ऑडियो में ये आवाज़ शुमार है. वाह-वाह की जगह मिलियन इसके इस्तेमाल पर गिर रहे हैं.

रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग का अर्थ हमने ठीक से समझना ही शुरू किया कि मार्केट में नया शब्द आ गया. Pookie. शब्द अर्बन डिक्शनरी में भी हैं. बस आपकी और हमारी समझ से थोड़ा कम है. क्योंकि ये जेन-ज़ी की दुनिया है. इसलिए शब्दों का साम्राज्य भी जेन-ज़ी ने संभाल रखा है. लिखते-कहते हैं पूकी. अंग्रेज़ी में Pookie. और pookie की लिखावट के बाद लगता है एक गुलाबी रंग के बो का निशान.  🎀

पूकी माने क्या? 

‘पूकी’ का इस्तेमाल किसी क्यूट या प्यारी चीज के रेफरेंस में किया जाता है. माने किसी को क्यूट ना कह के ‘पूकी’ कह देना एक तरह का स्लैंग है. जैसे इसके पहले ‘हनी’ और ‘स्वीटी’ जैसे शब्द थे.
माने किसी को पसंद करना. उसे एडमायर करना. और मुख्यत: किसी से प्यार करना या उसको दिल दे बैठने पर आप उसको पूकी कह सकते हैं. कुल मिलाकर क्यूट कहने की नई कोशिश.

(मेरी पैदाइश भी जेन-ज़ी वाली पीढ़ी की है. इसलिए कुछ कहने पर विवाद हो जाएगा. लेकिन नो कैप, फ़ोमो, लो-की, ड्रिप जैसे शब्द कम नहीं थे कि आपने इस शब्द को भी चलन का हिस्सा बना दिया.  ख़ैर इंटरनेट की दुनिया है और हम सभी उसमें जी रहे हैं तो ये भी सही.)


इस शब्द का पूरा इतिहास क्या है? 

क्या है पूकी? कहां से आया पूकी? कौन है पूकी? ऐसे सवाल आपके भी दिमाग में अब तक आ गए होंगे. चलिए समझते है इतिहास के पन्नों से पूकी का रहस्य.

1930 के दशक में ‘पूकी’ शब्द का इस्तेमाल निकनेम की तरह किया जाता था. 60 का दशक आते-आते पूकी शब्द US में वायरस की तरह फैल गया. जिसके चलते 2005 में पूकी शब्द को स्लैंग की तरह अर्बन डिक्शनरी में जोड़ा गया. अर्बन डिक्शनरी के हिसाब से पूकी का मतलब है  प्रेम और स्नेह को जताने का तरीका. नमूने के लिए ये अर्बन डिक्शनरी के स्क्रीनशॉट से समझते हैं.

 2005 में पूकी शब्द अर्बन डिक्शनरी में जोड़ा गया था. 

माने, 
"मैं तुमसे प्यार करता हूं, पूकी"
या फिर इसको ऐसे कहें तो...
"तुम मेरे लिए सब कुछ हो. तुम मेरे लिए पूकी हो."

(अगर कोई आपके लिए सब कुछ है. जैसे कोई आपका अच्छा दोस्त हैं, तो भी आप उसको पूकी कह सकते हैं)

(एक दौर था जब कवि अपने चाहने वाले को चांद और फूल कहके बुलाते थे. अब पूकी… )

Pin by Gemma Frost on Rent film in 2024 | Rent film, Theatre kid, Performance art

2005 के बाद लोग पूकी को भूल चुके थे. फिर आया 2020 के बाद वाला इंटरनेट का दौर. हमारे देश के अलावा पूरी दुनिया टिकटोक के ट्रेंड्स को फॉलो करती है. हम भी करते है. बस फर्क इतना है कि हम तब फॉलो करते है जब वो ट्रेंड्स टिकटॉक से चलकर इंस्टाग्राम पर आ जाते हैं. तो पूकी के इतिहास की एक कड़ी जुडती है टिकटॉक से. 

टिकटोक से फेमस हुए कपल जेट और कैंपबेल 

दरअसल अपने ऑउटफिट वीडियोज के लिए चर्चित टिकटॉक कपल जेट और कैंपबेल के एक रैंडम वीडियो से ही पूकी शब्द का दोबारा प्रसार हुआ. जेट ने अपने एक रैंडम वीडियो में कैंपबेल को पूकी बोल दिया. और इस वीडियो को और पूकी शब्द को दुनिया भर में पसंद किया गया.

इस वीडियो में कैंपबेल ने एक पिंक बो भी लगाया था शायद इसके बाद से ही पूकी के साथ दुनिया एक गुलाबी बो का इस्तेमाल भी करने लगी. 

मशहूर गायक सेलेना गोमेज़ भी पूकी ट्रेंड को फॉलो करती दिखी. 

बाद में पूकी को टिकटॉक का वायरल शब्द और मीम जगत का फेवरेट टर्म बना दिया गया. नमूने के लिए कुछ कमेंट देखिए.

ट्रेंड के ज्यादा बढ़ने पर पॉपुलर इन्फ्लुएंसर प्रयाग मिश्रा भी अपने आप को पूकी बताते दिखे. उन्होंने अपने इंस्टा बायो में खुद को पूकी बताया है. और अपने ज्यादातर वीडियोज में पूकी ट्रेंड को फॉलो किया है.

 

Pookie
क्या BTS वाले जिन भी पूकी हैं? ये सवाल आपके लिए


अब चलते हैं मीम जगत में पूकी की दीवानगी को समझने…


पूकी अब एक नया चलन है. जो पूर्णयता आपका निर्णय है कि आपको उसका इस्तेमाल करना है या नहीं. वरना आप भी इस शब्द से अनभिज्ञ रह कर जी सकते हैं. बहुत फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप पूकी हैं.
आप सभी इसलिए भी मेरे लिए पूकी हैं, क्योंकि इस लेख को अंत तक पढ़ा.
धन्यवाद!

ये भी पढ़ें: कहां से आया है ये शब्द 'रमैया वस्तावैया', जिस पर पहले राज कपूर ने और अब शाहरुख ने गाना बनाया है

वीडियो: सोशल लिस्ट: मंत्रालयों के बंटवारे के बाद इन्टरनेट ने बांटे ‘मीम मंत्रालय’, आपके पसंदीदा मीम को क्या मिला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement