The Lallantop
Advertisement

इन 11 ट्वीट से समझ जाइए कि दिल्ली में CAA प्रोटेस्ट के दौरान कैसी हिंसा हुई?

वीडियो में दिल्ली पुलिस की भूमिका भी दिख गयी!

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
24 फ़रवरी 2020 (Updated: 24 फ़रवरी 2020, 15:37 IST)
Updated: 24 फ़रवरी 2020 15:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है. 10 से ज्यादा प्रदर्शनकारी और करीब 37 पुलिसवाले घायल हुए हैं. शाहदरा डीसीपी की गाड़ी में आग लगा दी गई. भजनपुरा में एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई. मौजपुर, भजनपुरा और जाफराबाद के अलावा करावल नगर में भी हिंसा की खबर आई. हिंसा के कई वीडियो सामने आए हैं. कुछ वीडियोज़ देखिए. 1. जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों का वीडियो देखिए. इस पोस्ट को एनडीटीवी की पत्रकार नीता शर्मा ने ट्वीट किया.2. इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार शिव अरूर ने एक डरावना वीडियो पोस्ट किया था. वो देखिए.3. दी क्विंट से जुड़ी ऐश्वर्या का यह वीडियो ट्वीट देखिए.4. ऑल्ट न्यूज़ से जुड़े मोहम्मद जुबैर का यह वीडियो देखिए. कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी देख रही है.5. स्क्रॉल से जुड़े अभिषेक डे का यह वीडियो ट्वीट देखिए जिसमें लोग जय श्री राम और गद्दारों को गोली मारने की बात कह रहे हैं.6. न्यूज़ एजेंसी IANS का यह वीडियो ट्वीट देखिए जिसमें एक लड़का पुलिस वाले पर गोली मार रहा है.7. स्क्रॉल से जुड़ीं विजयता के दो वीडियो ट्वीट देखिए. पहले वीडियो में दंगाई दुकान तोड़ रहे हैं और आग लगा रहे हैं. यह वीडियो मौजपुर-जाफराबाद का है.8. विजयता के एक और वीडियो में CAA के समर्थक भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.9. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार जसजीव सिंह ने वीडियो लगाया. लोग पत्थर चलाते हुए दिख रहे हैं. और इस वीडियो में भी, पुलिस लगभग कुछ न करते हुए दिख रही है.10. पत्रकार बरखा दत्त ने भी वीडियो लगाया है. भजनपुरा में फायरिंग कर रहे शख्स को अलग एंगल का वीडियो बरखा ने अलग तरीके से अपलोड किया है.11. CNN News18 के पत्रकार साहिल मुरली मेंघानी ने सिर पर पत्थर लगने से मारे गए हेड कांस्टेबल रतन लाल की फोटो साझा की है. जानकारी दी है कि रतन लाल 42 साल के थे. पत्नी के अलावा तीन बच्चे थे. वो 1998 में दिल्ली पुलिस से जुड़े थे. और गोकुलपुरी के एसीपी ऑफिस में तैनात थे.
वीडियो- शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में महिलाएं धरने पर बैठी और 'जय भीम' के नारे लगाने लगीं

thumbnail

Advertisement

Advertisement