सोशल लिस्ट: बिग बॉस 17 वाले यूट्यूबर UK07 राइडर ने भारती के लोल पॉडकास्ट पर क्या बोला, घिनाए लोग?
इन दिनों बिग बॉस 17 वाले यूट्यूबर UK07 राइडर का एक वीडियो वायरल है. ये वीडियो भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के चैनल पर है. इस वीडियो में अनुराग डोभाल यानी UK07 राइडर लड़कियों की ‘मर्यादा’ रखने की बात कह रहे हैं. अनुराग के इस कमेंट के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.