भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है इंडिया- द मोदी क्वेश्चन, बीबीसी द्वारा 2002 के गुजरात दंगों पर एक डॅाक्यूमेंट्री. हमने इस मुद्दे पर प्रसिद्ध वृत्तचित्र निर्माता आनंद पटवर्धन से बात की. पटवर्धन को भारत में सांप्रदायिक राजनीति के उदय को अपने वृत्तचित्रों जैसे इन द नेम ऑफ राम, फादर, सन एंड होली वार आदि के माध्यम से दस्तावेज करने के लिए जाना जाते हैं. देखिए वीडियो.