The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • West bengal election : Mamata Banerjee aid and TMC leader prashant Kishor challenges BJP to cross double digits

बंगाल चुनाव के पहले प्रशांत किशोर का बड़ा चैलेंज, 'BJP ये कर दिखाए तो मैं काम करना छोड़ दूंगा'

मीडिया पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

Advertisement
Prashant Kishor
प्रशांत किशोर
pic
सिद्धांत मोहन
21 दिसंबर 2020 (Updated: 21 दिसंबर 2020, 08:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पश्चिम बंगाल का चुनावी समर. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने हैं. और तृणमूल के साथ चुनावी कामधाम कर रहे प्रशांत किशोर ने नया दावा कर दिया है. ट्वीट किया है. कहा है कि बीजेपी का समर्थन करने वाले मीडिया ने बातें तो बहुत बढ़ा-चढ़ाकर की हैं, लेकिन असलियत तो ये है कि बंगाल में बीजेपी दहाई का आंकड़ा मुश्किल से पार कर पाएगी. मतलब, प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में 100 सीटें पार नहीं कर पाएगी. प्रशांत किशोर ने असली दावा इसके बाद किया है. कहा है कि ये ट्वीट सेव कर लीजिए. और बीजेपी ने अगर इससे अच्छा किया, तो मैं काम करना छोड़ दूंगा. प्रशांत किशोर के दावे के बाद बीजेपी की ओर से जवाब भी आ गया है. पार्टी का बंगाल में कामधाम देख रहे कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है कि हो सकता है कि देश को नया चुनावी रणनीतिकार खोजना पड़े. बतौर राजनीतिक रणनीतिकार, प्रशांत किशोर लम्बे समय तक बीजेपी से जुड़े रहे. 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी का चुनावी प्रबंधन देखा. उसके बाद अगले साल प्रशांत किशोर जदयू और राजद के साथ हो लिए. बिहार चुनाव में जदयू के लिए काम किया. और लम्बे समय तक जदयू के साथ बने रहे. पार्टी में शामिल भी हुए. अपने चुनावी प्रबंधन संगठन आई पैक के साथ मिलकर पंजाब और यूपी में 2017 का विधानसभा चुनाव का कैम्पेन देखा. कांग्रेस के लिए. 2019 में आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस के लिए चुनावी कैम्पेन देखा. इधर जदयू से दूरी बढ़ती रही. साल 2020 की शुरुआत में प्रशांत किशोर ने आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव का कामधाम देखा. और यही वो समय था जब नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच की खाई बड़ी होने लगी थी. एक दिन प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करने के बाद आधिकारिक तौर पर जदयू से इस्तीफ़ा दे दिया. और बंगाल में होने वाले 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र तृणमूल कांग्रेस का चुनावी प्रबंधन देखने लगे. बंगाल चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बात करें. ख़बरों के मुताबिक़, सुवेंदु अधिकारी समेत बड़े नेताओं के टीएमसी से जाने के बाद टीएमसी दिक़्क़त में बतायी जा रही है. ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर समेत कई बड़े नेताओं के साथ औचक मीटिंग की है. और अब सामने है प्रशांत किशोर का नया दावा.

Advertisement