The Lallantop
Advertisement

ओलंपिक में प्रोटेस्ट की इजाजत न होने के बावजूद रेवेन सॉन्डर्ज़ ने हाथ से क्रॉस क्यों बनाया?

शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीतने वाली खिलाड़ी हैं रेवेन.

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
2 अगस्त 2021 (Updated: 2 अगस्त 2021, 17:39 IST)
Updated: 2 अगस्त 2021 17:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर सताए हुओं के हक़ में बोलने पर पाबंदी हो, तो क्या करना चाहिए? पाबंदी माननी चाहिए. या उस फ़रमान की मुख़ालिफ़त करना चाहिए? आज हम जो प्रकरण आपको बताने जा रहे हैं, वो इसी सवाल से जुड़ा है. मामला है, तोक्यो ओलिंपिक्स. यहां बीते रोज़ 25 साल की एक खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता. वो अवॉर्ड लेने पोडियम पर आई. वहां उसने अपनी दोनों बांहें ऊपर को उठाईं और कलाइयों को जोड़कर हवा में एक निशान बनाया. क्या था इस निशान का मतलब? किसके लिए बनाया गया था ये? क्यों इसके चलते उस खिलाड़ी पर सज़ा की तलवार लटक रही है? क्या है ये पूरा मामला, विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement