The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video of pet dog owner d...

"वो लड्डू-पेड़ा खाता है, उसकी कोई गलती नहीं" - कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट काट लिया तो मालिक ने कहा!

"मैं पांड़े, मेरा कुत्ता भी पांड़े"

Advertisement
Lucknow pet dog owner video viral
(दाएं) राजेंद्र पांडे. बाईं तस्वीर सांकेतिक है. (साभार- इंडिया टुडे, ट्विटर)
pic
दुष्यंत कुमार
19 सितंबर 2022 (Updated: 19 सितंबर 2022, 12:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुत्ते के काटने का एक और मामला सामने आया है. यहां कथित रूप से एक पालतू कुत्ते ने एक लड़के को काट लिया. बताया गया है कि कुत्ते ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट को काट खाया. मामले का पता चलने के बाद कुत्ते को पकड़कर नगर निगम के हवाले कर दिया गया. इस बीच उसके मालिक राजेंद्र पांडे का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो एक स्थानीय पत्रकार से बातचीत में अपने कुत्ते के बारे में बता रहे हैं.

“मैं पांडे, मेरा कुत्ता भी पांडे”

वीडियो में राजेंद्र पांडे से उनके कुत्ते के बारे में कई सवाल किए जाते हैं. मसलन, उसका नाम क्या है, वो क्या खाता है, वो लोगों को क्यों काटता है. इस सबका जवाब देते हुए राजेंद्र पांडे कहते हैं,

"वो मछली खाता है. वो लड्डू, पेड़ा, बर्फी, सब खाता है. टीका लगाकर हमारे साथ टहलता है. मेरे हाथ से ही खाता है, किसी और के हाथ से नहीं. बाहर के आदमी को घर में नहीं घुसने देता."

राजेंद्र पांडे से जब कहा गया कि उनका कुत्ता लोगों को काटता है तो उन्होंने कहा,

"ये चैनल वाले भूल से किसी के घर में घुस जाएंगे तो पहले मार खाएंगे, फिर बताएंगे कि कौन से चैनल से हैं. किसी के घर में ऐसे ही घुस जाएंगे? तो वो (कुत्ता) तो काटेगा ही. अब वो ये थोड़े ना देखेगा कि प्राइवेट पार्ट में काट रहा है या कहीं और."

राजेंद्र पांडे के कुत्ते को कोई कुत्ता कहे तो वो बुरा मान जाते हैं. बोले कि 'डॉगी' कहो. उन्होंने कुत्ते का नाम भी बताया. बोले,

"उसका नाम है रॉनी पांडे. हम पांडे हैं तो वो भी पांडे है. हम लोग पांडे हैं तो वो पांडे नहीं होगा? आप भी उसे देखोगे तो यही कहोगे कि ये किसी को क्या काटेगा. गलती उसी लड़के की थी."

हाल में लखनऊ से पिटबुल और दूसरे कुत्तों के काटने की 2-3 घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं. करीब एक हफ्ता पहले गोमती नगर के विराम खंड-2 में प्रांचल मिश्रा नाम के एक युवक को पिटबुल ने काट लिया था. बाद में युवक ने बताया था कि पिटबुल उसकी मां पर हमला करने वाला था. उन्हें बचाने के दौरान पिटबुल ने युवक पर हमला कर दिया. हमले के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

आजतक से जुड़े समर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक एक हफ्ता पहले भी लखनऊ के एक और इलाके कृष्णा नगर में एक युवक के प्राइवेट पार्ट को कुत्ते ने काट खाया था. पीड़ित युवक का नाम संकल्प है. वहीं कुत्ते के मालिक का नाम शंकर बताया गया था. वायरल वीडियो में राजेंद्र पांडे के भाई और भतीजे पर पुलिस की कार्रवाई का जिक्र है. वो कह रहे हैं कि उनके भतीजे को छोड़ा जाए. रिपोर्ट के मुताबिक मामले में कुत्ते और उसके मालिक दोनों को पकड़ लिया गया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

बिहार में कांवड़ियों को कुत्तों ने काटा, पीड़ित बोले- झुंड में आए थे कुत्ते, पागल लग रहे थे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement