The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • vice president jagdeep dhankhar compares pm narendra modi with mahatma gandhi

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने PM मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की, कांग्रेस सांसद बोले- 'चापलूस हैं आप'

Vice President Jagdeep Dhankhar बोले- 'पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं!'

Advertisement
vice president jagdeep dhankhar compares pm narendra modi with mahatma gandhi
भारत के उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़. (Image:PTI)
pic
शुभम सिंह
27 नवंबर 2023 (Updated: 27 नवंबर 2023, 11:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने पीएम नरेंद्र मोदी तुलना से महात्मा गांधी से कर दी. धनखड़ ने गांधी को पिछली शताब्दी का महापुरुष बताया और पीएम मोदी को वर्तमान शताब्दी का युगपुरुष करार दिया है. विपक्षी नेताओं समेत कई लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के एक सांसद ने धनखड़ के इस बयान को शर्मनाक बताया है.

महात्मा गांधी महापुरुष,पीएम मोदी युगपुरुष

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 27 नवंबर को मुंबई में आत्मकल्याण दिवस पर अयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. धनखड़ ने कहा,

मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा, पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं! महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से हमें अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा दिलाया, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को प्रगति के उस रास्ते पर डाल दिया है, जिस पर हम सदैव देखना चाहते थे.

इसके अलावा उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान और संसद में पास किए गए महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर आज महात्मा गांधी जिंदा होते तो वे भी इन कार्यक्रमों की सराहना करते.

धनखड़ के बयान का विरोध

उपराष्ट्रपति के इस बयान को उनके आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है. इस पर कई लोगों ने कमेंट करके धनखड़ की आलोचना करते हुए उन्हें रीढ़विहीन बताया है. तमिलनाडु के शिवगंगा से कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट कर धनखड़ के बयान की आलोचना की है.

उन्होंने लिखा, 

सर अगर आप महात्मा गांधी से पीएम मोदी की तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है. सबको पता है कि चापलूसी की एक सीमा होती है लेकिन आपके बयान से लग रहा है कि आप उस सीमा को पार कर चुके हैं. एक चापलूस बनकर रहने से पद की गरिमा का कोई सम्मान नहीं बढ़ता.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी से कर चुके हैं. राजनाथ ने पिछले साल में ऐसा बयान दिया था. तब भी विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.

वीडियो: एनिमल के बज़ के बाद एटली, नेल्सन, होमेबल फिल्मस रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहते हैं

Advertisement