मशहूर एक्ट्रेस शशिकला का निधन, 'मुझसे शादी करोगी' में सलमान की और 'सोन परी' में फ्रूटी की दादी बनी थीं
शशिकला 88 साल की थीं.
Advertisement

शशिकला 60 के दशक से लेकर 2000 के बाद तक फिल्मों में एक्टिव रहीं. (फोटो- India Today)
“वेटरन एक्ट्रेस शशिकला जी के निधन से काफी दुख हुआ है. कई अहम रोल निभाते हुए उन्होंने हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान दिया. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
महाराष्ट्र के गृह मंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख ने ट्वीट किया -Deeply saddened by the demise of Veteran actress Shashikala ji. She made a noteworthy contribution to Indian Cinema by portraying several pivotal roles. My heartfelt condolences to her family members. May her soul rest in peace 🙏🏻#Shashikala #RIP pic.twitter.com/N5B7q62yls
— Praful Patel (@praful_patel) April 4, 2021
"पद्मश्री से सम्मानित वेटरन एक्ट्रेस शशिकला जी के निधन से काफी दुख हुआ. अपने अलग-अलग किरदारों से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा."
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया -Saddened by the demise of veteran actress, Padma Shri awardee Shashikala Ji. She enthralled the audience with her versatile performances & her contributions to the Indian cinema will always be remembered. My thoughts are with her family, friends & fans.May her soul Rest in Peace. pic.twitter.com/cJTDBr4OjJ
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) April 4, 2021
"गुणी अभिनेत्री शशिकला जी के स्वर्गवास की ख़बर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वो हर तरह की भूमिकाएं खूबी से निभाती थीं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."इनके अलावा रोहित रॉय, नावेद जाफरी और तमाम अन्य लोगों ने शशिकला को याद किया.