The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Venice: People Protesting Agai...

Amazon के फाउंडर कर रहे दूसरी शादी, लेकिन लोगों ने खाई 'कसम'- मैरिज हाल तक पहुंचने नहीं देंगे

Jeff Bezos की ग्रैंड वेडिंग 60 करोड़ रुपये में हो रही. लेकिन जबरदस्त विरोध चल रहा है. Venice शहर के लोगों ने अभियान शुरू कर दिया है. वे ‘No Space for Bezos’ का बैनर टांगकर, सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
Venice: People Protesting Against Marriage of Amazon Founder Jeff Bezos And Lauren Sanchez
लोगों ने वेनिस में जगह-जगह लगाए हैं पोस्टर. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
18 जून 2025 (Updated: 18 जून 2025, 02:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेज़ॉन (Amazon) के फाउंडर Jeff Bezos की शादी के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी धमकी दे रहे हैं वे बेज़ोस के मेहमानों का वेडिंग केक निगलना मुश्किल कर देंगे. पूरा माजरा क्या है चलिए बताते हैं.

पहली पत्नी से तलाक ले चुके जेफ बेज़ोस इस महीने के आखिर में दूसरी शादी करने जा रहे हैं. वह पूर्व टीवी पत्रकार लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) से इटली के बेहद ख़ूबसूरत शहर वेनिस में शादी करेंगे. न्यूयॉर्क पोस्ट की ख़बर के मुताबिक, उनकी ग्रैंड वेडिंग के $500 मिलियन की कीमत वाले सुपरयॉट Koru पर होगी. शादी में करीब 200 खास मेहमानों शामिल हो सकते हैं.

Bezos Protest
पोस्टर टांगकर किया जा रहा है विरोध. (फोटो- सोशल मीडिया)

इस शादी के लिए 7 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 60 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. वेनिस में ग्रैंड वेडिंग की ग्रैंड तैयारियां हो रही हैं. लेकिन वेनिस के लोग नहीं चाहते कि उनकी शादी यहां हो. यहां के कुछ लोग इस ग्रैंड वेडिंग को “सामंतवादी सोच” का उदाहरण बता रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले लोगों का दावा है कि बेज़ोस जैसे अरबपति शहर की गरिमा और लाइफस्टाइल पर कब्ज़ा करना चाहते हैं. 

इसी के खिलाफ वेनिस शहर के लोगों ने अभियान शुरू कर दिया है. वे ‘No Space for Bezos’ (बेज़ोस के लिए कोई जगह नहीं) का बैनर टांगकर, सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

लोगों का यह भी कहना है कि जेफ बेज़ोस की ग्रैंड वेडिंग ने शहर की मुसीबत बढ़ा देगी. यह हाई-प्रोफाइल शादी शहर को और थका देगी. यहां आने वाले टूरिस्टों के लिए यह परेशानी का सबब बन सकती है.

Bezos
लोग सकड़ों पर उतरकर कर रहे प्रदर्शन. (फोटो- सोशल मीडिया)

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो वे नहरों को ब्लॉक कर देंगे. लेकिन इस शादी को रोक कर रहेंगे. लोगों ने वॉर्निंग दी है कि वे बेज़ोस को शादी के वेन्यू तक पहुंचने नहीं देंगे. उनका रास्ता रोकेंगे. इसके लिए कुछ भी करेंगे. पिचकारियों से शादी में आने वालों पर पानी डालेंगे. 

दूसरी तरफ कुछ लोकल व्यापारियों का कहना है कि अगर नहरों को ब्लॉक किया तो ज़रूरी सामान शहर तक नहीं पहुंच पाएगा. इसका सीधा असर कीमतों और आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले कप्तानी पर जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement