The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • borad students put currency no...

बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए ये 'तरकीब' अपनाई, IPS ने फोटो डाली जो वायरल हो गई!

मगर टीचर ईमानदार निकला, पुलिस अधिकारी को फ़ोटो भेज दी.

Advertisement
borad students currency notes answer sheets bribe teacher
नोच की फ़ोटो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण बोथरा ने X पर शेयर किया है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
22 अगस्त 2023 (Updated: 22 अगस्त 2023, 06:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एग्जाम में नकल करने के लिए कभी ना कभी तो आपने चिट बनाई ही होगी. नहीं बनाई तो फिर टीचर से बचकर किसी से जवाब तो पूछ ही लिए होंगे. मगर एक तरीका है, जो पुरातन काल से चला आ रहा है मगर इसमें सफलता की कोई गारंटी नहीं है. माने आंसर शीट में नोट फंसा देने का तरीका. इस उम्मीद के साथ कि चेक करने वाला टीचर नोट रखेगा और पास कर देगा. पास होना या ना होना नहीं पता, मगर ये तरीका एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया. दरअसल सोशल मीडिया पर 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नोट के फ़ोटोज़ वायरल हैं, जिसे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण बोथरा (Arun Bothra Tweet) ने X पर शेयर किया है. अरुण का दावा है कि ये नोट किसी टीचर को बोर्ड एग्जाम की आंसर शीट में मिले हैं, स्टूडेंट्स ने उन्हें ये नोट पास करने के लिए आंसर शीट में लगाए हैं.

अरुण बोथरा ने नोटों की फ़ोटो सोशल मीडिया पर 21 अगस्त को शेयर की थी. फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 

“फ़ोटो एक टीचर द्वारा भेजी गई है. इन नोटों को स्टूडेंट्स ने पासिंग मार्क्स देने की रिक्वेस्ट के साथ बोर्ड एग्जाम की आंसर शीट के अंदर रखा है. यह फ़ोटो हमारे स्टूडेंट्स, टीचर्स और पूरे एजुकेशनल सिस्टम के बारे में बहुत कुछ बताती है.”

ज़ाहिर सी बात है, इस फ़ोटो पर कॉमेंट्स तो आने ही थे. लेकिन फ़ोटो पर हमने दो पक्षों के कॉमेंट्स देखे. एक जो इस मामले को लेकर सीरियस हैं और एक जो इसे मज़ाक में ले रहे हैं. पहले हम सीरियस वाले लोगों के बारे में बात कर लेते हैं. पत्रकार आसमोहम्मद कैफ़ ने लिखा, 

“पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है! यह मानसिकता बचपन में ही विकसित हो चुकी है.”

एक यूजर ने लिखा, 

“इनको कौन देता है रिश्वत देने की ट्रेनिंग! ये भविष्य के भ्रष्टाचार के वाहक हैं!”

दीपक तिवारी नाम के यूजर ने बच्चों पर लिखा, 

“बच्चों को लगने लगा है कि पैसे ले देकर ही दुनिया चलती है.”

अब थोड़ा मज़ाक वाले कॉमेंट्स पर आ जाते हैं. राजू नाम के यूजर ने नोटों पर कहा, 

“कम से कम 500 रुपये रखते. 100 रुपये और 200 रुपये में कौन पास करता है?”

राहुल नाम के यूजर ने लिखा, 

“पैसे भी गए. पास भी नहीं हुआ.”

फ़ोटो में एक 500 रुपये का नोट भी है. जिसपर टेप लगी हुई है. उस नोट के लिए सुधीर नाम के यूजर ने कहा, 

“उस आदमी को शर्म आनी चाहिए जिसने वास्तव में वह 500 रुपये का नोट दिया है. ऐसे टेप लगा हुआ नोट कौन देता है अपने गुरु को?”

एक यूजर की मां भी टीचर थीं. उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा, 

"मेरी मां कटक के एक फेमस ओडिया स्कूल में गणित की टीचर थीं. मुझे अभी भी याद है, वह बिहार के स्कूलों में आंसर शीट चेक करती थीं. कई स्टूडेंट्स आंसर शीट में नोट डालते थे, ख़राब कविताएं लिखते थे और न जाने क्या-क्या..."गाय हमारी माता है, हमे कुछ नहीं आता है."

पैसे रखकर पास करने के इस तरीके को आपने भी कभी ना कभी सुना होगा. और क्या तरीके नकल के आपने देखे-सुनें हैं. हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

ये भी पढ़ें- इंस्पेक्टर के ट्रांसफर पर मनाया ऐसा जश्न, देखता रह गया पूरा शहर, VIDEO वायरल

वीडियो: 18 साल के लड़के ने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया, कामयाबी पर मां की प्यारी मुस्कान वायरल हो गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement