यूपी के इस परिवार के दो लोगों को दिन में नहीं दिखता, दो रात में नहीं देख पाते
मामला बलिया के हनुमामगंज ब्लॉक के टकर्सन गांव का है. यहां के राम प्रवेश पासी का परिवार आंखों की बीमारी से पीड़ित है. परिवार के सदस्यों में से सुनीता और चलेलिया को रात में नहीं दिखाई देता. वहीं दो सदस्यों को दिन में नहीं दिखता. उनके नाम स्पष्ट नहीं हैं.
यूपी के बलिया में एक परिवार आंखों की समस्या की वजह से अलग ही तरह का संघर्ष कर रहा है. खबर के मुताबिक इस परिवार के आठ सदस्यों में से चार को आंख की बीमारी है. वे देख नहीं पाते हैं. लेकिन ये दृष्टिहीनता अस्थायी नहीं है, बल्कि कुछ घंटों रहती है और फिर आंखों की रौशनी लौट आती है. बताया गया है कि चारों बच्चों में से दो को दिन में दिखाई नहीं देता और दो को रात में दिखना बंद हो जाता है. परिवार कई डॉक्टरों के पास इस बीमारी का इलाज कराने जा चुका है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
बीमारी का कारण भी पता नहीं चल सकाइंडिया टुडे से जुड़े अनिल अकेला के इनपुट के अनुसार, मामला बलिया के हनुमामगंज ब्लॉक के टकर्सन गांव का है. यहां के राम प्रवेश पासी का परिवार आंखों की बीमारी से पीड़ित है. परिवार के सदस्यों में से सुनीता और चलेलिया को रात में नहीं दिखाई देता. वहीं दो सदस्यों को दिन में नहीं दिखता. उनके नाम स्पष्ट नहीं हैं.
परिवार के एक सदस्य रामू के अनुसार, उन्होंने कई डॉक्टरों के पास जाकर इलाज कराया. इसके लिए परिवार यूपी, बिहार से नेपाल तक जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है. यहां तक कि सरकारी डॉक्टर भी इस बीमारी को समझ नहीं पाए हैं, ऐसा उनका कहना है. बेहद मामूली खर्चे में गुजर बसर कर रहे इस परिवार में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. इसलिए बच्चों के इलाज में काफी दिक्कतें आती रही हैं.
यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड, पार्टी में 'खलनायक' गाने पर नाचते हुए पिस्टल उठाई थी
नहीं मिला किसी सरकारी सुविधा का लाभपरिवार का कहना है कि उनके पास पक्का मकान, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी नहीं है. उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल सका है. अब मामला सामने आने के बाद हनुमानगंज के बीडीओ सूर्य प्रकाश ने परिवार को सरकारी योजना का लाभ दिलाए जाने का भरोसा दिया है. पीड़ित परिवार के राम प्रवेश पासी टकर्सन गांव प्रधान के चचेरे भाई हैं. प्रधान का कहना है कि परिवार के लिए राहत प्रक्रिया शुरू हो गई है. उनको एक हफ्ते के अंदर आवास और शौचालय मिल जाएगा.
वीडियो: UP के Ballia में सामूहिक विवाह का वीडियो वायरल, बिना दूल्हे के ही दुल्हनों की हो गई शादी