The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tihar jail jailer Deppak Sharma suspended Deepak sharma dancing in birthday party with gun in hand video

'खलनायक' गाने पर नाचते हुए पिस्टल उठाई, सस्पेंड हो गए तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा

दीपक शर्मा 8 अगस्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा में भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में गए थे. पार्टी सीमापुरी थाने के पास थी. इसी पार्टी में दीपक डांस कर रहे थे.

Advertisement
Tihar Jailer Deppak Sharma suspended
तिहाड़ के DG ने कहा है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
9 अगस्त 2024 (Updated: 10 अगस्त 2024, 03:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दीपक शर्मा किसी की बर्थडे पार्टी में हाथ में अपनी पिस्टल लेकर डांस कर रहे थे. उसी वक्त किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तिहाड़ के DG ने कहा है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक दीपक शर्मा 8 अगस्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा में भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में गए थे. पार्टी सीमापुरी थाने के पास थी. इसी पार्टी में दीपक डांस कर रहे थे. वीडियो में दीपक के साथ एक दो लोग और हैं. गाना बज रहा है, "नायक नहीं खलनायक हूं मैं." वीडियो में दिख रहा है कि दीपक शर्मा के हाथ में पिस्टल है. वीडियो में वो पिस्टल लहराते नहीं दिख रहे हैं, हालांकि एक बार ऊपर लेकर जाते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कार्रवाई की मांग की. जांच के आदेश दिए. बाद में तिहाड़ जेल के DG ने जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड करने के आदेश दिए.

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. शाहदरा DCP सुरेंद्र चौधरी ने भी यही बताया है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि ये पता लगाया जा रहा है कि दीपक शर्मा के हाथ में जो पिस्टल थी, वो सरकारी थी या नहीं. उसका लाइसेंस था या नहीं.

ठगी के शिकार हो चुके हैं

साल 2023 में दीपक शर्मा ने जानी-मानी महिला पहलवान रौनक गुलिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर दीपक से 51 लाख रुपये ठग लिए हैं. उन्होंने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. FIR के मुताबिक, दीपक ने डिस्कवरी चैनल के रिएलिटी शो 'अल्टीमेट वॉरियर' में हिस्सा लिया था. इसी शो पर दीपक की मुलाकात दूसरी कंटेस्टेंट रौनक गुलिया से हुई. दीपक ने बताया कि रौनक गुलिया ने उन्हें अपने पति अंकित गुलिया के हेल्थ प्रोडक्ट वाले बिजनेस के बारे में बताया था. दीपक का आरोप है कि रौनक ने बिजनेस में निवेश करने और ब्रांड एंबेसडर बनाने के नाम पर 51 लाख रुपये लिए और फरार हो गईं.

दीपक शर्मा 2009 में पुलिस में भर्ती हुए थे. प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के तौर पर उन्होंने 2014 में पहली बार कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था. उनके नाम मिस्टर यूपी, आयरन मैन ऑफ दिल्ली (सिल्वर), मिस्टर हरियाणा, मिस्टर दिल्ली, स्टील मैन ऑफ इंडिया (सिल्वर मेडल) जैसे कई टाइटल हैं.

वीडियो: तिहाड़ जेलर दीपक शर्मा को चूना लगाने वाली रेसलर रौनक गुलिया कौन? ये है पूरी कहानी

Advertisement