The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Usha Nadkarni of pavitra risht...

'पवित्र रिश्ता' की आई उषा नाडकर्णी ने बताया सुशांत कहां घर खरीदना चाहते थे

उषा नाडकर्णी कहती हैं, 'मां-बेटे जैसा रिश्ता था'.

Advertisement
Img The Lallantop
उषा नाडकर्णी एक इंटरव्यू के दौरान (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट). सुशांत सिंह राजपूत 'एम एस धोनी' फिल्म के लिए आयोजित हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. (फोटो- PTI)
pic
लालिमा
15 जून 2020 (Updated: 15 जून 2020, 07:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुशांत सिंह राजपूत. अब नहीं रहे. 34 बरस के थे. 14 जून को उन्होंने अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया. उनके जाने से हर कोई दुखी है. साथ में काम करने वाले एक्टर/एक्ट्रेस सुशांत के साथ के अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. 'पवित्र रिश्ता' सीरियल में सुशांत के किरदार 'मानव' की मां का रोल करने वाली उषा नाडकर्णी भी दुखी हैं. उन्हें सुशांत के जाने पर विश्वास ही नहीं हो रहा.

'इंडिया टुडे' से जुड़ी श्रुति बड़जात्या ने उषा से बात की. उन्होंने बातचीत में बताया कि 14 जून (रविवार) की दोपहर उनके हेयर ड्रेसर ने कॉल करके सुशांत के बारे में जानकारी दी. उषा कहती हैं,

"मुझे पहले विश्वास ही नहीं हुआ. सुशांत मुझसे कहते थे कि वो BKC (बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स) में घर खरीदना चाहते हैं. उन्होंने एक बार मुझसे कहा था, 'मैंने घर देखा है BKC में. मुझे लेना है. ये गाड़ी लेना है'. उनके सपने बड़े थे".

उषा कहती हैं कि सुशात ने कम समय में और कम संघर्ष में वो सब पा लिया था, जो वो चाहते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने ये कदम उठाया. ऐसा क्यों किया समझ नहीं आता.

पहले डायरेक्टर बनना चाहते थे

उषा ने बताया कि 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर सुशांत अक्सर उनसे बातें करते थे. वो बताती हैं,

'सुशांत बहुत विनम्र इंसान थे. प्यार से बात करते थे. ऊंची आवाज़ में नहीं बोलते थे. हमेशा बड़ा करने की बात कहते थे. पहले डायरेक्टर बनना चाहते थे. सेट पर डायरेक्शन से जुड़ी किताब लेकर आते थे, उसे पढ़ते रहते थे. उन्होंने जब बताया कि डायरेक्टर बनना चाहते हैं, तो मैंने मज़ाक में कहा था कि जब वो डायरेक्टर बनेंगे, तो मुझे अपनी फिल्म में मां के रोल में कास्ट करना. बाद में बॉलीवुड के एक्टर बने. बहुत बुरा लग रहा है कि वो चला गया. दुख हो रहा है.'

मां-बेटे जैसा रिश्ता था

उषा बताती हैं कि सुशांत उन्हें 'आई' कहकर बुलाते थे. दोनों का रिश्ता मां-बेटे जैसा था. वो कहती हैं,

'अंकिता थोड़ी मूडी थीं, लेकिन सुशांत हमेशा मेरे पास बैठते थे. घर की बातें शेयर करते थे. वो हमेशा कहते थे कि घर पर कुछ बनाओ न और सबके लिए लेकर आओ. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. क्योंकि मेरे पास वक्त ही नहीं था.'

सुशांत के पिता के बारे में बात करते हुए उषा इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा,

'बेटे को अपने बाप का करना चाहिए. (यहां अंतिम संस्कार की बात हो रही है). बाप को अपने बेटे का करना पड़ रहा है, इसका बुरा लग रहा है.'

इसके अलावा वो कहती हैं कि अगर कोई बड़ा समझदार व्यक्ति सुशांत के पास होता, और ये बताता कि क्या सही है क्या गलत है, तो अच्छा होता.

'पवित्र रिश्ता' को सुशांत ने कई साल पहले ही छोड़ दिया था. उसके बाद उषा के साथ उनका ज्यादा संपर्क नहीं रहा. ये सीरियल 1 जून 2009 को ऑन एयर हुआ था. अभी कुछ दिन पहले ही इसके 11 साल पूरे हुए थे. उषा ने बताया कि 11 बरस होने पर अंकिता लोखंडे ने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था, 'पवित्र रिश्ता 11 ईयर्स' नाम से. इसमें सुशांत को छोड़कर हर किसी को शामिल किया था. ग्रुप पर हर किसी ने सुशांत को जोड़ने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्हें ऐड नहीं किया गया.


वीडियो देखें: सोनू सूद और शाहरुख खान ने सुशांत सिंह को याद करते हुए क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement