The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US Student Visa May Revoked if...

अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्र क्लास बंक करने पर ही खो देंगे वीजा, फिर कभी नहीं मिलेगा

Donald Trump की सरकार ने अमेरिका में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि छात्रों को वीजा की सभी शर्तों का पालन करना होगा.

Advertisement
US Warns Foreign Students
अमेरिकी सरकार ने विदेशी छात्रों को चेतावनी दी है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
27 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 12:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी सरकार ने भारतीय और दूसरे विदेशी छात्रों को चेतावनी (US Warns Students) दी है. उसने कहा है कि विदेशी छात्र अगर क्लास बंक करते हैं या अपना कोर्स छोड़ते हैं, तो उनका वीजा रद्द किया जा सकता है. अमेरिकी सरकार ने ये भी कहा है कि ऐसे स्टूडेंट्स भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.

भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है,

अगर आप ड्रॉप आउट का विकल्प चुनते हैं, क्लास नहीं जाते या अपने संस्थान को बताए बिना अपना स्टडी प्रोग्राम छोड़ते हैं, तो आपका स्टूडेंट वीजा रद्द किया जा सकता है. साथ ही आप भविष्य में अमेरिकी वीजा के आवेदन के लिए अपनी पात्रता भी खो सकते हैं. किसी भी समस्या से बचने के लिए हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और अपना स्टूडेंट स्टेट्स बनाए रखें.

कानूनी पचड़ों में फंस रहे हैं छात्र

अमेरिका में छात्रों के वीजा को मैनेज करने के लिए एक ऑनलाइन व्यवस्था बनाई गई है. इसका नाम है, ‘स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इंफॉर्मेशन सिस्टम’ (SEVIS). पिछले कुछ समय से अमेरिकी सरकार बिना किसी नोटिस के SEVIS से छात्रों के नाम हटा रही है. अलग-अलग मामलों में इसके कारण अलग-अलग बताए जा रहे हैं.

आरोप है कि फिलीस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में भाग लेने या इसके सपोर्ट में लिखने के कारण भी कुछ छात्रों पर कार्रवाई हुई है. वहीं कुछ छात्रों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी वीजा संबंधी कार्रवाई कर दी गई है. कई मामलों में तो ऐसा भी देखा गया है कि छात्रों या उनके यूनिवर्सिटी को बताए बिना ही उनका नाम SEVIS से हटा दिया गया है.

इन कारणों से अमेरिका में पढ़ने गए छात्र कानूनी पचड़ों में फंस रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप से भिड़ने वाली हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की कहानी जान लीजिए

OPT के खत्म होने का डर

भारतीय और दूसरे विदेशी छात्रों को एक और डर सता रहा है. ट्रंप सरकार ‘ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग’ (OPT) योजना को खत्म करने की तैयारी में है. इस योजना के तहत स्नातक की पढ़ाई के बाद छात्रों को अमेरिका में काम करने के मौके मिलते हैं. अमेरिकी सांसदों ने पहले ही OPT को समाप्त करने के लिए एक विधेयक पेश कर दिया है. इस विधेयक का नाम है, ‘फेयरनेस फॉर हाई-स्किल्ड अमेरिकन्स एक्ट ऑफ 2025’.

इसके अलावा, जोसेफ एडलो ने भी OPT के साथ-साथ STEM OPT प्रोग्राम को खत्म करने की बात की है. डॉनल्ड ट्रंप ने जोसेफ एडलो को अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIA) के प्रमुख के तौर पर नॉमिनेट किया है.

वीडियो: ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ लगाने की दी धमकी, उधर से भी जवाब मिल गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement