The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • us president donald trump inau...

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का पहला भाषण, मिडिल ईस्ट पर क्या बोले जो हॉल तालियों से गूंज उठा?

भाषण में डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भगवान ने उनकी जिंदगी किसी एक मकसद के लिए बख्शी है. उन्होंने कहा, "भगवान ने अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने के लिए मुझे बचाया है."

Advertisement
us president donald trump inaugural speech mexico border
डॉनल्ड ट्रंप ने अपने शुरुआती भाषण में क्या कहा? (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
20 जनवरी 2025 (Updated: 20 जनवरी 2025, 12:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका की गोल्डन एज यानी स्वर्णिम काल शुरू हो गया है. उन्होंने इस दौरान मेक्सिको के बार्डर पर इमरजेंसी का एलान किया है. ट्रंप ने अपने भाषण में पनामा नहर के बारे में भी बात की. कहा कि यह अमेरिका की आधिकारिक नीति होगी कि यहां केवल दो ही जेंडर हों.

भाषण में डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भगवान ने उनकी जिंदगी किसी एक मकसद के लिए बख्शी है. उन्होंने कहा, "भगवान ने अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने के लिए मुझे बचाया है."

मेक्सिको को लेकर क्या कहा?

ट्रंप ने कहा कि आज वे अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने कहा, “सभी अवैध एंट्री को ‘तुरंत रोक दिया जाएगा. सरकार लाखों ‘अवैध प्रवासियों’ को वहीं वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगी जहां से वे आए थे.” यहां ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के लिए 'क्रिमिनल एलियंस' शब्द का इस्तेमाल किया था.

ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही ‘मेक्सिको की खाड़ी’ का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ कर देंगे.

'देश में परिवर्तन की लहर चल रही'

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका बहुत जल्द पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और असाधारण होगा. मैं इस विश्वास और उम्मीद के साथ राष्ट्रपति पद पर लौटा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत में हैं.”

उन्होंने ये भी कहा, “देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. अमेरिका के पास इस अवसर का लाभ उठाने का ऐसा मौका पहले कभी नहीं था. लेकिन सबसे पहले, हमें अपने सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति ईमानदार होना चाहिए.”

मिडिल ईस्ट के साथ संबंधों पर क्या कहा?

ट्रंप की स्पीच में मिडिल ईस्ट भी आया. इस पर ट्रंप ने कहा कि वो शांति बहाल करने की दिशा में काम करेंगे. उन्होंने गजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए तीन इजरायली बंधकों का ज़िक्र किया. मिडिल ईस्ट पर उनकी बात को लोगों की सराहना मिली. समारोह में मौजूद महानुभावों ने ने खड़े होकर तालियां बजाईं, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल थे. 

यह भी पढ़ें:डॉनल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, पद की शपथ लेते ही बोले- 'अब ये नहीं होगा...'

पनामा नहर का संचालन चीन कर रहा

डॉनल्ड ट्रंप ने अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ने वाली पनामा नहर के बारे में भी बात की. कहा कि पनामा को ये नहर दे देना मूर्खता थी. इसे कभी नहीं दिया जाना चाहिए था. उन्होंने दावा किया कि पनामा नहर का संचालन चीन कर रहा है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में पनामा पर कब्ज़ा करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल न करने की बात से इनकार किया था.

वीडियो: दुनियादारी: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन पहुंचा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement