The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • us america on india pakistan tension marco rubio called s jaishankar and asim munir

अमेरिका कूदा मैदान में! लगाया दोनों देशों को फोन, क्या करने को कहा है?

US on India-Pakistan Tension: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से फोन पर बात की. फिर उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को फोन लगाया.

Advertisement
us america on india pakistan tension marco rubio called s jaishankar and asim munir
(फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
10 मई 2025 (Published: 01:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद से शांति बरतने की अपील की है (India-Pakistan Tension). पहले उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Asim Munir) से फोन पर बात की. फिर उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) को फोन लगाया. इस दौरान रुबियो ने दोनों पक्षों से तनाव कम करने की अपील की.

अमेरिकी विदेश विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया,

विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की. उन्होंने मुनीर से अपील की कि दोनों तरफ से तनाव को कम करने के तरीके खोजें. इसके अलावा उन्होंने भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए बातचीत शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश भी की.

ASIM MUNEER
(Photo: US State Department)

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी सारी खबरें लाइव पढ़ें

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात करने के बाद रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन लगाया और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और "गलत अनुमान" से बचने की जरूरत पर जोर दिया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रुस के मुताबिक, 

विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की. विदेश मंत्री रुबियो ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और गलतफहमी से बचने के लिए सीधे बातचीत करने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने भविष्य के विवादों को टालने के लिए अमेरिकी समर्थन का भी प्रस्ताव रखा.

S. Jaishankar
(Photo: US State Department)

इसके अलावा मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से बात की. उन्होंने दोहराया कि दोनों पक्षों को मौजूदा स्थिति को कम करने के तरीके खोजने चाहिए और गलतफहमी से बचने के लिए सीधे बातचीत करनी चाहिए. 

बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में फिर से हमला किया है. भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान आर्मी का दावा है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. पाकिस्तान ने ये आरोप भी लगाया है कि उसके तीन एयरबेस पर भारत की ओर से हमला किया गया है.

वीडियो: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस ने क्या बयान जारी किया?

Advertisement