The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • up unnao chit fund company fled with lakhs of peoples money

15 दिन में पैसे डबल और करोड़ों का घपला, इस कहानी के आगे तो हेरा-फेरी भी फीकी लगेगी!

मामला Unnao, UP का है. बताया जा रहा है कि कई महिलाओं ने अपने गहने गिरवी रख पैसे जमा किए. और इस उम्मीद में कंपनी में लगा दिए कि जब पैसे डबल हो जाएंगे, तो वह अपने गहने वापस ले लेंगी.

Advertisement
up unnao chit fund company fled with lakhs of peoples money
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया (सांकेतिक तस्वीर)
pic
राजविक्रम
16 अगस्त 2024 (Updated: 16 अगस्त 2024, 12:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लक्ष्मी चिट फंड का नाम तो आपने सुना ही होगा. हेरा फेरी फिल्म वाली वही कंपनी, जो पच्चीस दिन में पैसा डबल करने की बात कहकर फरार हो गई थी. अब ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भी आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक चिट फंड कंपनी ने एक कदम आगे निकलकर, 15 दिन में पैसे डबल करने का झांसा दिया. और लोगों को दसियों लाख की चपत लगाकर फरार हो गए.

इंडिया टुडे से जुड़े सूरज सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने किसी को हफ्ते भर, तो किसी को 10 दिनों में पैसे दोगुने करने का लालच दिया था. आरोप है कि ये लोग शेयर बाजार और चिट फंड से कंपनी को चलाने की बात कहते थे. 

ये भी जानकारी दी जा रही है कि उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में अरबाज इंटरप्राइजेज नाम से ये कंपनी चल रही थी. बताया जा रहा है कि लोगों ने कंपनी के झांसे में आकर इसमें अपनी पूंजी लगाई. कुछ दिनों तक कंपनी ने लोगों को भरोसा दिलाने के लिए पैसे भी दिए. फिर जब लोगों को विश्वास हो गया, तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों वगैरा के पैसे भी इसमें लगवा डाले, ऐसा भी कहा जा रहा है.

बताया जा रहा है, कई महिलाओं ने अपने गहने गिरवी रख पैसे जमा किए. और इस उम्मीद में कंपनी में लगा दिए कि जब पैसे डबल हो जाएंगे, तो वह अपने गहने वापस ले लेंगी. 

chit fund
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ें: पहले लगाए 24 बम, फिर लिखी चिट्ठी, पुलिस ने फिर ऐसे विफल की बड़ी आतंकी साजिश

लेकिन हुआ इसका उल्टा. आरोप हैं कि जब कंपनी ने कई लोगों को झांसा देकर पैसे जमा कर लिए, तो वो एक दिन गायब हो गई. लोगों ने कई दिनों तक कंपनी के चक्कर काटे पर कोई रास्ता नहीं दिखा. जिसके बाद गुस्साए लोग कंपनी के संचालक के घर पहुंच गए, वहां हंगामा शुरु किया. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया. 

इस बारे में इलाके से सभासद सुनील कुमार ने भी अपनी बात रखी. बताया कि कंपनी के लालच में उन्होंने अपने दोस्तों के 53 लाख रुपये लगवा दिए. आरोप लगाए कि अब न ही उन्हें कोई मिल रहा है, न उनके पैसे वापस मिल रहे हैं. मिल रही है तो बस तारीख, ऐसा भी कहा. 

मामले में बांगरमऊ के सीओ अरविंद चौरसिया का भी बयान आया. कहा कि चार महीने पहले भी फर्जी चिट फंड की जानकारी दी गई थी. बताया कि लोगों की तहरीर पर मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था, लेकिन फिर पीड़ित दोबारा नहीं आए. और अब फिर हंगामा कर रहे हैं.

आगे जोड़ा कि लोगों से बात करने पर बताया गया कि कंपनी चलाने वाले अयान और उसके परिवार के लोग इसमें शामिल हैं. जो आम लोगों को स्कीम में पैसा लगाने को कहते थे, 15-20 दिन में पैसा डबल करने का लालच भी दिया जाता था. 

बकौल अरविंद मामले से जुड़े लोगों में आक्रोश बढ़ रहा था. उन्हें बिठाकर उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी बताया गया. कानून अपने हाथ में ना लेने की हिदायत भी दी गई. फिलहाल लोगों की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वीडियो: उन्नाव बस एक्सीडेंट में पुलिस ने बताया टक्कर से पहले क्या क्या हुआ था?

Advertisement