The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Assam 24 bomb threat Independence day police recovered 8 bomb like object

पहले लगाए 24 बम, फिर लिखी चिट्ठी, पुलिस ने फिर ऐसे विफल की बड़ी आतंकी साजिश

(ULFA) (i) की तरफ से Assam में अलग-अलग जगहों पर 24 बम प्लांट करने की धमकी दी गई. पुलिस ने पांच जिलों से आठ विस्फोटक सामग्री बरामद किए.

Advertisement
Independence day, Assam, Assam Police
स्वतंत्रता दिवस पर असम को दहलाने की थी कोशिश (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
16 अगस्त 2024 (Updated: 16 अगस्त 2024, 12:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्वतंत्रता दिवस के दिन असम को दहलाने की आतंकी साजिश विफल हो गई है. ये साजिश प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) (ULFA) (i) की तरफ से रची गई थी. आतंकी संगठन ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर 24 बम प्लांट करने की धमकी दी थी. असम पुलिस के मुताबिक राज्य के पांच जिलों से आठ ‘विस्फोटक' बरामद हुए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन ने 15 अगस्त को एक प्रेस नोट जारी किया. जिसमें बताया गया कि गुवाहाटी, शिवसागर और डिब्रूगढ़ सहित असम के कई इलाकों में बम प्लांट किए गए हैं. आतंकी संगठन के मुताबिक, उसका इरादा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कई स्थानों पर बम विस्फोट कर अपनी ताकत दिखाना था. हालांकि, ये साजिश विफल हो गई.

ULFA (I) ने बम डिएक्टिवेट करने का किया अनुरोध

ULFA (I) ने जारी बयान में इन विस्फोटकों को ढूंढ कर इन्हें डिएक्टिवेट करने का अनुरोध किया है. ताकि आम जनता के ऊपर किसी तरह का खतरा ना हो. आतंकी संगठन इन बमों को खोजने और निष्क्रिय करने के लिए लोगों की मदद मांग रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ULFA (I) ने राज्य भर में 19 स्थानों की सूची भेजी, जहां बम रखे जाने की बात कही गई. वहीं पांच जगहों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में चुनाव की संभावना के बीच नए DGP की नियुक्ति, कौन हैं नलिन प्रभात?

जानकारी सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें 8  ‘विस्फोटक जैसे’ सामान बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि इनमें धमाके के जरूरी उपकरण नहीं लगा था. गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बराह ने बताया,

“गुवाहाटी में 8 जगहों पर बम प्लांट होने की जानकारी सामने आई थी. हमारी टीमों ने सभी आठ जगहों पर तलाशी ली, लेकिन छह जगहों पर कुछ भी ऐसा नहीं मिला. इनमें से दो जगहों  पान बाजार और गांधी मंडप इलाके में विस्फोटक मिले हैं. एक बम निरोधक दल ने दोनों ‘विस्फोटक सामग्री' की जांच की. हमारे खोजी कुत्ते को भी लाया गया और विस्फोटक सामग्री को सावधानी से खोला गया. वो IED जैसी विस्फोटक सामग्री हैं, जिनमें सर्किट, डेटोनेटर और बैटरी हैं. लेकिन इनमें धमाके के लिए जरूरी उपकरण नहीं लगा था. जांच के बाद ही यह पता लगा सकते हैं कि यह विस्फोटक है या नहीं.”

वहीं, असम के DGP जी पी सिंह के मुताबिक लखीमपुर, शिवसागर, नलबाड़ी और नागांव में भी ऐसी ही विस्फोटक सामग्री देखी गई हैं, जिन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दिया गया है.  DGP ने बताया कि इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वीडियो: फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था 'बम', प्लेन खाली करवाया गया

Advertisement