शादी से लौट रहे लोगों की गाड़ी पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, 5 की मौत, 6 घायल
Pilibhit में दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर खाई (Pilibhit Road Accident) में गिर गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार अन्य 6 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
इंडिया टुडे से जुड़े सौरभ पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिसंबर की देर रात ये हादसा पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के पास हुआ. कार में सवार सभी लोग उत्तराखंड के रहने वाले हैं. जो एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को खाई से बाहर निकाला. जबकि कार को निकालने के लिए JCB की मदद लेनी पड़ी.
ये भी पढ़ें:'यमुना एक्सप्रेस वे' पर भीषण एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई बस , 5 लोगों की मौत, 15 घायल
पेड़ टूटकर गाड़ी पर गिरामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ टूटकर कार पर गिर गया. इस वजह से कार सवार गाड़ी के अंदर ही दब गए. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की सूचना न्यूरिया थाना क्षेत्र के पुलिस को दी. इसके बाद लोगों को गाड़ी से निकाला गया. पुलिस देर रात हुए इस हादसे की घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक, पीलीभीत के SP अविनाश पांडे ने बताया कि सभी लोग उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले हैं, जो यहां बारात में आए थे. गाड़ी में 11 लोग सवार थे. SP ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है, जबकि घटना की जांच कराई जा रही है.
वीडियो: उन्नाव बस एक्सीडेंट में पुलिस ने बताया टक्कर से पहले क्या क्या हुआ था?