The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP: Noida Shrikant Tyagi Fortuner car have MLA sticker and BJP flag, Tyagi arrests from meerut

श्रीकांत त्यागी अरेस्ट के पहले विधायक का स्टिकर लगी गाड़ी से भागा था, फ़ोटो सामने आई!

श्रीकांत त्यागी नोएडा से जिस कार से भागा था, उस पर लगा स्टिकर विधानसभा से किसी विधायक को जारी हुआ है!

Advertisement
shrikant-tyagi-mla-sticker-car
श्रीकांत त्यागी नोएडा से जिस गाड़ी से भागा था उसपर बीजेपी का झंडा लगा था | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
9 अगस्त 2022 (Updated: 9 अगस्त 2022, 01:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नोएडा (Noida) की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. त्यागी के साथ पुलिस ने तीन लोगों को मेरठ (Meerut) से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी लगातार पत्नी और वकील से बात करने की कोशिश कर रहा था. इसी से पुलिस को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार, 9 अगस्त को उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया.

आजतक के मुताबिक यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने श्रीकांत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उनके मुताबिक,

श्रीकांत त्यागी सोमवार, 8 अगस्त को देर रात रात सहारनपुर गया था. इसके बाद वह सहारनपुर से मंगलवार सुबह मेरठ पहुंचा था. श्रीकांत मेरठ के श्रद्धापुरी कालोनी में अपने करीबी के घर पर रुका हुआ था. जहां से उसे अरेस्ट कर लिया गया. श्रीकांत त्यागी बुधवार, 10 अगस्त को अपने एक करीबी से मिलकर कोर्ट में सरेंडर करने वाला था.

विधानसभा का स्टिकर लगाकर घूम रहा था श्रीकांत त्यागी

नोएडा पुलिस बीते 4 दिनों से लगातार श्रीकांत त्यागी को तलाश कर रही थी. इस दौरान लगातार उसकी गाड़ियों को जब्त किया जा रहा था. आजतक से जुड़े अरविंद ओझा के मुताबिक नोएडा पुलिस ने मंगलवार, 9 अगस्त को श्रीकांत त्यागी की एक ऐसी लग्जरी कार बरामद की जिस पर विधानसभा का स्टीकर लगा हुआ है. बताया जाता है कि ये स्टिकर लखनऊ स्थित विधानसभा सचिवालय से किसी विधायक को जारी किया गया है. इस स्टिकर की क्रम संख्या 0505 है, जबकि इसकी वैधता दिसंबर 2023 तक है. इतना ही नहीं, इस गाड़ी पर बीजेपी का झंडा भी लगा है.

जिस फॉर्च्यूनर कार से श्रीकांत त्यागी भागा था उसपर लगा स्टिकर | फोटो: आजतक

नोएडा पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक यह कार उन्होंने गौतमबुद्ध नगर जिले के याकूबपुर से बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि श्रीकांत त्यागी नोएडा से इसी कार में बैठकर फरार हुआ था और फिर इस कार को छोड़कर वह आगे निकल गया था.

विधायक के स्टिकर वाली गाड़ी का मालिक कौन है?

अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक विधायक के स्टिकर वाली इस लग्जरी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ‘जेआरडी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर है. यह नोएडा की एक कंपनी है, जिसका पता पूर्वी दिल्ली के कोंडली गांव में स्थित शॉप नंबर kh 208 का दिया गया है. आजतक की पड़ताल में ये भी सामने आया कि कार के मालिक का नाम जितेंद्र यादव है जो कि जेआरडी इंफ्राटेक का डायरेक्टर है. 6 जून 2013 को जितेंद्र इस कंपनी का डायरेक्टर बना था. हालांकि, 1 दिसंबर 2018 को ओमनीश कुमार नाम के व्यक्ति को इस कंपनी का दूसरा डायरेक्टर बनाया गया.

वीडियो देखें: श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर 48 घंटे का अल्टिमेटम दे क्या बोले सांसद महेश शर्मा

Advertisement

Advertisement

()