The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Moradabad girl walk naked o...

यूपी: बिना कपड़ों के सड़क पर घूमती दिखी लड़की, फूफा बोले-"रेप हुआ", पुलिस ने बताया...

लड़की टहल रही थी, तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला मुरादाबाद का है.

Advertisement
moradabad-bhojpur-girl-naked-video-incident
लड़की के फूफा ने लगाया गैंगरेप का आरोप | फोटो : आजतक
pic
अभय शर्मा
22 सितंबर 2022 (Updated: 22 सितंबर 2022, 05:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती नग्न अवस्था में सड़क पर घूमती दिख रही है. शुरूआती जानकारी में बताया गया कि पुलिस ने इस पूरे मामले में युवती के फूफा की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है.

लड़की के फूफा का कहना है कि नाबालिग लड़की मेला देखने गई थी. जब लड़की मेला देखकर लौट रही थी, तभी गांव के ही पांच लड़के उसे बाइक में बैठाकर ले गए और उसके साथ जंगल में गैंगरेप किया. लड़की की चीख पुकार सुनकर जब लोग आए, तो आरोपी भाग गए. फिर लड़की नग्न अवस्था में ही घर गई. इसी दौरान एक शख्स ने वीडियो बना लिया. बीते 6 सितंबर 2022 को लड़की के फूफा द्वारा थाना भोजपुर में तहरीर दी गई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस ने बताई घटना के पीछे की सच्चाई

बुधवार 21 सितंबर को इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए. जांच-पड़ताल की गई. इसके बाद गुरूवार, 22 सितंबर को मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने मीडिया को बताया,

'सोशल मीडिया पर एक लड़की का (नग्न अवस्था में) पैदल चलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ये घटना मुरादाबाद के थाना भोजपुर की है. 6 सितंबर को इस लड़की के फूफा ने यौन उत्पीड़न को लेकर मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने तुरंत FIR लिखकर कार्रवाई की. सीआरपीसी की धारा 161 के तहत मामले में बयान दर्ज किए गए. लड़की के माता-पिता ने बताया कि लड़की बचपन से ही मानसिक रूप से दिक्कत है, उसके साथ यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. मजिस्ट्रेट ने लड़की का भी बयान लिया, लेकिन लड़की घटना के बारे में कुछ भी बता नहीं पाई.'

SSP हेमंत कुटियाल ने आगे बताया,

'पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया, उसमें भी किसी तरह के यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने आगे जब जांच की तो एक गवाह मिला, जिसने घटना के समय मौके मौजूद एक आरोपी को पहचान लिया, आरोपी को  गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस को जांच के दौरान गांव वालों ने बताया कि गांव की राजनीति की वजह से लड़की के फूफा ने गांव के ही 5 लड़कों के ऊपर रेप का आरोप लगाया था.'

पुलिस के मुताबिक मामले की जांच अभी जारी है, जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो देखें: मुख़्तार अंसारी को किस मामले में 19 साल बाद सजा सुनाई गई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement