The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Law and Order Special DG Pr...

यूपी ATS ने जिन दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है, उनके बारे में क्या-क्या पता चला है?

उत्तर प्रदेश के स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि दोनों संदिग्धों के पास से जो भी चीजें मिली हैं, उनसे गड़बड़ी फैलने की आशंका थी.

Advertisement
UP Law and Order Special DG Prashant Kumar on arrest of suspected terrorists
उत्तर प्रदेश के स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध सद्दाम और रिजवान (फाइल फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
3 जुलाई 2023 (Updated: 3 जुलाई 2023, 12:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के स्पेशल DG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा है कि UP ATS ने हाल ही में जिन दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, उनके संपर्कों को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध लगातार ऑनलाइन रैडिकल विचारधारा का प्रचार कर रहे थे. वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार काफी सख्‍त है और सभी जिलों को धर्मांतरण कराने वालों पर नजर रखने का निर्देश है. बता दें कि 7 जुलाई को गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है. इसी के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने यूपी के स्पेशल DG प्रशांत कुमार 3 जुलाई को गोरखपुर पहुंचे थे.

ATS के पकड़े संदिग्धों पर क्या बोले स्पेशल DG?

उत्तर प्रदेश ATS ने सोशल मीडिया के जरिए आतंकी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में  1 जुलाई को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. यूपी ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) के प्रेस नोट के मुताबिक इन दो संदिग्धों की पहचान सद्दाम शेख और रिजवान खान के तौर पर हुई है. आजतक के गजेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रशांत कुमार ने कहा,

“यूपी ATS की टीम ने दो ऐसे व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो लगातार ऑनलाइन रैडिकल विचारधारा को प्रचारित-प्रसारित कर रहे थे. वे खुद भी पूरी तरीके से रेडिकलाइज्ड थे. उनके पास से कुछ ऐसे डाक्‍यूमेंट मिले हैं, जिनके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है.”

ADG ने बताया कि दोनों संदिग्धों के पास से जो भी चीजें मिली हैं, उनसे गड़बड़ी फैलाने की पूरी आशंका थी. दोनों संदिग्धों के हैंडलर और संपर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और आतंकी संगठनों से उनकी सांठ-गांठ को लेकर जांच की जा रही है.

'आतंकियों को आइडियल मानते हैं दोनों संदिग्ध'

वहीं ATS की ओर से 2 जुलाई को जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया था कि सद्दाम शेख के एक आतंकी संगठन से जुड़े होने की सूचना मिली थी. सद्दाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रैडिकल पोस्ट करता रहता था. ATS के मुताबिक सद्दाम शेख ने खुद बताया कि वह अल कायदा, अंसाल गजवातुल हिंद और हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी से बहुत प्रभावित है.

कश्मीर के रहने वाले दूसरे संदिग्ध रिजवान खान के बारे में ATS ने बताया कि वो कई आतंकी संगठनों से जुड़ा है और वो कुछ दिनों से यूपी में रह रहा है. ATS के मुताबिक रिजवान ने बताया कि उसे आतंकी और बंदूकें बहुत प्रभावित करती हैं. रिजवान के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ATS को AK 47, आतंकियों के हथियार के साथ ट्रेनिंग करते फोटोज़ और भारत विरोधी गाने मिले हैं. 

'जबरन धर्मांतरण के मामले में सरकार सख्त'

गाजियाबाद में गेमिंग ऐप के जरिए बच्चों के धर्मांतरण के मामले पर प्रशांत कुमार ने कहा,

"गेमिंग ऐप के तहत बच्‍चों को बहला-फुसलाकर धीरे-धीरे एक धर्म विशेष की ओर ले जाना और एक सुनियोजित साजिश के तहत चीजें की गई हैं. इस संबंध में महाराष्‍ट्र से मुख्‍य आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. जो अन्‍य लोग इस कड़ी में आगे शामिल हैं, उनके खिलाफ भी सबूत इकट्ठा कर आगे कार्रवाई की जाएगी."

प्रशांत कुमार ने सहारनपुर में धर्मांतरण के मामले पर कहा,

"धर्मांतरण के मामले में सरकार का रवैया काफी सख्‍त है. कोई भी व्‍यक्ति जो जोर-जबरदस्‍ती और गलत नीयत के साथ जबरन धर्मांतरण कराता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी."

उन्होंने बताया कि सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह सुनियोजित ढंग से धर्मांतरण कराने वालों पर नज़र रखी जाए. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

वीडियो: यूपी में अंडरवर्ल्ड डॉन के छोटे भाई खान मुबारक की मौत, कभी छोटा राजन का शार्प शूटर था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement