कांवड़ियों की सेवा में लीन यूपी पुलिस, कहीं हो रही मालिश तो कहीं लगा रही पीड़ानाशक स्प्रे
पुलिसकर्मियों ने शिव भक्तों को तिरंगा झंडा भेंट कर उनके साथ बम-बम भोले के नारे भी लगाए.

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा से हाल के दिनों में कांवड़ियों (Kanwariya) के कई वीडियो वायरल हुए. किसी में कार को पलटाया गया, तो किसी में स्कूल बस को. यहां तक कि पुलिस की स्टीकर लगी गाड़ी को कांवड़िये तोड़ते दिखे थे. अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो वायरल है. जहां यूपी पुलिस चले आ रहे कांवड़ियों की मलहम-पट्टी करते नजर आ रही है (Hapur Police Kanwariya).
वायरल वीडियो हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. आजतक से जुड़े देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की मदद के लिए शिविर लगाया. मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर पुलिस की टीम ने शिव भक्तों पर फूल भी बरसाए. यहीं नहीं, पुलिसकर्मियों ने शिव भक्तों को तिरंगा झंडा भेंट कर उनके साथ बम-बम भोले के नारे भी लगाए.
पर पुलिस टीम का ये वीडियो एक और वजह से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस की टीम कांवड़ियों के पैरों में स्प्रे लगाते दिख रही है. यही नहीं जिस कांवड़िए के पैर में चोट लगी है या छाले पड़ गए हैं, उनके पैरों में इंस्पेक्टर आशीष पुंडीर और उनके साथी अपने हाथों से मलहम लगाते दिख रहे हैं. कई कांवड़िए अपनी कांवड़ सुरक्षित स्थान पर रखकर पुलिस द्वारा लगाए गए शिविर में आराम भी कर रहे हैं.
गाजियाबाद में पांच पुलिस वाले सस्पेंडकुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कांवड़ियों का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कांवड़िये पुलिस की स्टीकर लगी गाड़ी को तोड़ते नजर आ रहे थे. मामले में अधिकारियों ने पांच पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बुधवार, 31 जुलाई को बताया,
“दिल्ली-मेरठ रोड पर कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन पर एक गाड़ी को जाने दिया गया था. जिसमें सायरन और बत्ती लगी थी. साथ में पुलिस के स्टीकर भी लगे थे. इस चार पहिया वाहन को कांवड़ियों के लेन में जाने देने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.”
पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश कुमार ने इन पुलिसकर्मियों की पहचान, सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह और सुनील कुमार के तौर पर की है. वहीं महिला कांस्टेबल रश्मि और यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल निखिल भी इनमें शामिल हैं.
इससे पहले 27 जुलाई की दोपहर को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जब गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव के पास कांवड़ियों ने एक गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की थी. साथ ही ड्राइवर को भी पीटा था.
वीडियो: कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी पलट दी, गाजियाबाद का वीडियो वायरल