The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP government issued notice to Farmers to furnish personal bond worth 50 lakh during farmers protest

यूपी पुलिस ने किसान नेताओं को 50-50 लाख का मुचलका भरने का आदेश क्यों दिया है?

मामला किसानों के आंदोलन से जुड़ा है.

Advertisement
किसान नेताओं ने कहा है कि यूपी सरकार की ये हरकत शर्मनाक है.
योगी आदित्यनाथ सभी आरोपियों पर रासुका लगाने की बात कही है.
pic
सिद्धांत मोहन
17 दिसंबर 2020 (Updated: 17 दिसंबर 2020, 08:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
किसान आंदोलन के बीच यूपी के संभल प्रशासन ने 6 किसान नेताओं को बॉन्ड भरने का आदेश जारी किया है. 50-50 लाख रुपए का. क्यों? क्योंकि इन किसान नेताओं पर पुलिस के आरोप हैं कि ये स्थानीय किसानों को भड़का रहे हैं. इन किसानों को 50 लाख के निजी मुचलके के अलावा, दो गारंटी देने वाले लोग भी साथ लाने को कहा गया है.   इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के हवाले से बात करें तो इन 6 किसान नेताओं में भारतीय किसान यूनियन (असली) के संभल अध्यक्ष राजपाल सिंह, दूसरे किसान नेता जयवीर और सतेंद्र उर्फ़ गंगाफल शामिल हैं. अख़बार से बात करते हुए स्थानीय अधिकारी ने कहा,
“पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार ये लोग गांवों में किसानों को भड़का रहे हैं और भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं, जिसके बाद क्षेत्र में अशांति पैदा होने का खतरा हो गया था.”
इन किसान नेताओं को CrPC की धारा 111 के तहत नोटिस दिया गया है. मीडिया से बातचीत में SDM दीपेन्द्र यादव ने इसकी पुष्टि की. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकियू (असली) युवा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ चौधरी ने एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की ये हरकत शर्मनाक है. उन्होंने कहा,
“हम नए कृषि बिल के खिलाफ़ बेहद शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, और ये हमारा अधिकार है कि हम सरकार के ग़लत कामों का विरोध करें.”
और गांवों में किसानों को भड़काने के आरोप पर ऋषभ चौधरी ने कहा,
“हम भड़का नहीं रहे हैं. हम गांवों में किसानों से मिल रहे हैं. उन्हें नए कृषि क़ानूनों के बारे में समझा रहे हैं.”
बता दें कि 17 दिसम्बर को किसान आंदोलन का 22वां दिन है. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले सरकार से कहा था कि इस मसले पर एक स्थायी कमिटी बनाकर इस मसले का हल निकालने की कोशिश करें.

Advertisement